Delhi News: AAP ने एलजी से पूछा सवाल, क्या दिल्लीवासियों की जान की कीमत विदेशी मेहमानों से कम है?
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1849730

Delhi News: AAP ने एलजी से पूछा सवाल, क्या दिल्लीवासियों की जान की कीमत विदेशी मेहमानों से कम है?

Delhi Politcal News: केंद्र और एलजी वीके सक्सेना से दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए भी विदेशी मेहमानों की तरह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों की जिंदगी की कीमत हमारे वीआईपी मेहमानों से कम है? 

Delhi News: AAP ने एलजी से पूछा सवाल, क्या दिल्लीवासियों की जान की कीमत विदेशी मेहमानों से कम है?

Delhi News: नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के भजनपुरा में मंगलवार की रात सरेआम एक युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने पर आम आदमी पार्टी ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़ा किया है. आप की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि दिल्ली में आपराधिक घटनाएं अब समान्य बात हो गई हैं. युवक की सरेआम हत्या इस बात का उदाहरण है. उन्होंने केंद्र और एलजी वीके सक्सेना से दिल्ली में रहने वाले लोगों के लिए भी विदेशी मेहमानों की तरह कड़ी सुरक्षा व्यवस्था करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के लोगों की जिंदगी की कीमत हमारे वीआईपी मेहमानों से कम है? क्या अगर ऐसा नहीं है तो फिर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था क्यों नहीं की जा रही है? केंद्र सरकार द्वारा जी-20 में आने वाले मेहमानों के लिए जैसी सुरक्षा व्यवस्था की जा रही है, वैसी सुरक्षा दिल्लीवालों को भी दी जा सकती है, लेकिन केंद्र की नीयत ठीक नहीं है.

आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने पार्टी मुख्यालय में प्रेसवार्ता कर कहा कि दिल्ली के लोग बड़ी ईमानदारी से देश के अन्य राज्यों की तुलना में सबसे ज्यादा टैक्स देते हैं और बदले में लोग अपनी सुरक्षा चाहते हैं. दिल्ली में कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी केंद्र और भाजपा के एजेंट एलजी के पास है. दिल्ली में करीब 15 हजार पुलिसकर्मियों की कमी है. जब मई 2022 में वीके सक्सेना दिल्ली के एलजी बनाए गए, तब उनसे उम्मीद की गई थी कि वो कानून व्यवस्था में सुधार करेंगे. साथ ही पुलिस विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती करेंगे. दिल्ली के कामों का क्रेडिट लेने के अलावा कानून व्यवस्था एलजी की बड़ी जिम्मेदारी थी, लेकिन बीजेपी के एजेंट एलजी ने दिल्ली के लोगों को मुफ्तखोर कह कर अपमानित करने के साथ ही किसी न किसी तरह उनका लगातार तिरस्कार करते रहे हैं.

ये भी पढ़ें: G20 Traffic Advisory: जी-20 शिखर सम्मेलन को लेकर दिल्ली के ये रास्ते रहेंगे बंद, जानें पूरा ट्रैफिक अपडेट

प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि दिल्ली में अपराध बहुत समान्य सी बात हो गई है. यह चिंता का विषय है. मीडिया रिपोर्ट से पता चला है कि मंगलवार की रात हरप्रीत गिल नामक युवक और उनके मामा को नॉर्थ ईस्ट दिल्ली में भजनपुरा थाने के सामने पांच लोगों ने घेरकर गन प्वाइंट ब्लैंक रेंज से गोली मार दी और अस्पताल जाते वक्त उनकी मृत्यु हो गई, जबकि उनके मामा अभी जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं. हरप्रीत गिल अमेजन में सीनियर मैनेजर के पद पर कार्यरत थे.

उन्होंने कहा कि यह बेहद चिंता का विषय है कि एक तरफ जी-20 की तैयारी चल रही है, जहां 9 सितंबर को दिल्ली अपने विदेशी मेहमानों का स्वागत करने का इंतजार कर रही है. यह बहुत अच्छी बात है कि इसके मद्देनजर एलजी ने दिल्ली को छावनी में तब्दील कर दिया है, ताकि विदेशी मेहमानों की सुरक्षा हो सके. इससे यह पता चलता है कि केंद्र सरकार के पास बहुत क्षमता है लेकिन वो ऐसी सुरक्षा दिल्ली के नागरिकों को नहीं दे रहे हैं, क्योंकि उनकी नीयत खराब है.

आप प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि मेरा केंद्र सरकार से प्रश्न यह है? कि क्या दिल्ली के आम नागरिकों की जिंदगी की कीमत हमारे वीआईपी मेहमानों से कम है? क्यों हम दिल्ली के नागरिकों को उस स्तर की सुरक्षा नहीं दे सकते, जैसी विदेशी मेहमानों को दी जा रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ा हुआ है? कि जिन पांच अपराधियों ने हरप्रीत गिल की हत्या की है, उन्होंने इंस्टाग्राम पर हत्या करना काबुल भी किया है. क्या वे यह सोच रहे हैं कि अब वो भाजपा में शामिल हो जाएंगे? उन्होंने कहा कि भाजपा अपराधी प्रवृत्ति के लोगों को अपने संगठन में शामिल करना बंद करें और अपराधियों का मनोबल बढ़ाना कम करें. साथ ही पुलिस कर्मियों की भर्ती तुरंत करें. दिल्ली वालों को भी बिल्कुल वैसे सुरक्षा प्रदान करें, जैसे हम अपने विदेशी नेताओं के लिए कर रहे हैं.