Delhi DTC Bus Accident: दिल्ली के सिविल लाइंस इलाके में 4 नवंबर 2024 को दर्दनाक हादसा हुआ. इस हादसे में एक अनियंत्रित डीटीसी बस ने मोनेस्ट्री मार्केट के पास रिंग रोड पर एक पुलिस कांस्टेबल  और एक आम नागरिक को कुचल दिया, जिससे दोनों की मौत हो गई. यह घटना रात लगभग 10:15 से 10:30 बजे के बीच हुई.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

2023 से सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में तैनात था कांस्टेबल 
पुलिस कांस्टेबल विक्टर, जो जून 2023 से सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन में तैनात थे. उनको परमानंद अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. उनके चेहरे, सिर और गर्दन पर गंभीर चोटें आईं थीं. वे रात के समय गश्त ड्यूटी पर थे और पीसीआर बाइक पर सवार थे.


ये भी पढ़ें: Delhi NCR Weather: दिल्ली-एनसीआर में ठंड को लेकर मौसम विभाग ने दिया लेटेस्ट अपडेट


दूसरे मृत व्यक्ति की नहीं हो पाई पहचान
दूसरे मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो पाई है. डीटीसी बस के ड्राइवर विनोद कुमार को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. वह 2010 से डीटीसी में ड्राइवर हैं और उनकी उम्र 57 साल है. यह बस रूट 261 पर चलती है, जो सराय काले खां आईएसबीटी से नंद नगरी तक जाती है.


बस में नहीं था कोई यात्री सवार 
यह हादसा तब हुआ जब बस ब्रेकडाउन की हालत में थी और इसमें कोई यात्री नहीं था. बस सड़क पर लगे यानी पोल से टकराई इसके बाद यूनीपोल (विज्ञापन बोर्ड) सड़क पर जा गिरा. बस ने एक आम शख्स को और सिविल लाइन थाने में तैनात सिपाही को टक्कर मारी और डिवाइडर पर जा चढ़ी. हादसे के वक्त सिर्फ एक डीटीसी अधिकारी थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच की जा रही है.


Input: Sanjay Kumar


दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!


यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!