नई दिल्ली: पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का असर अब उत्तर भारत में भी दिखने लगा है, Delhi-NCR सहित इसके आस-पास के राज्यों न्यूनतम तापमान में कमी आई है. मौसम विभाग का माने तो आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी, तो वहीं ठंड के साथ राजधानी दिल्ली में प्रदूषण में भी इजाफा होगा. तो वहीं दूसरी ओर BJP ने  बढ़ते प्रदूषण की वजह AAP को बताया है.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पारा गिरते ही राजधानी में बढ़ा प्रदूषण
पिछले 24 घंटे में Delhi-NCR में हवा बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई, तो वहीं आने वाले दिनों में हवा और खराब हो सकती है. साथ ही अगले कुछ दिनों में धुंध भी बढ़ सकती है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(CPCB) के अनुसार दिल्ली का औसत AQI 317 के साथ बेहद खराब श्रेणी में दर्ज किया गया. 



 


Delhi-NCR में हवा का स्तर
दिल्ली- 317
फरीदाबाद- 300
गाजियाबाद- 274
ग्रेटर नोएडा- 343
गुरुग्राम- 310
नोएडा- 293


ये भी पढ़ें- Bond Policy का विरोध, आज प्रदेशभर के प्राइवेट अस्पतालों में 12 घंटे के लिए बंद रहेंगे OPD


 


AQI के स्तर के आधार पर हवा की कैटेगरी 
– 0-50 के बीच AQI 'अच्छा'
– 51-100 के बीच AQI 'संतोषजनक'
– 101-200 के बीच AQI 'मध्यम'
– 201-300 के बीच AQI 'खराब'
– 301-400 के बीच AQI 'बेहद खराब'
– 401 से 500 के बीच AQI 'गंभीर श्रेणी'


Delhi में बढ़ते प्रदूषण के बीच BJP का हमला
Delhi में बढ़ते प्रदूषण के बीच BJP ने एक बार फिर आम आदमी पार्टी (AAP) पर हमला बोला है.BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने कहा कि आज दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील हो गई है. यहां की जनता दम घोंटू हवा में सांस लेने के लिए मजबूर है.