Delhi Election 2025: दिल्ली सरकार पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने देगी 18 हजार रुपये, रजिस्ट्रेशन कल से
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली चुनाव से पहले अरविंद केजरीवाल ने एक और घोषणा करके अपने विरोधी दलों के सामने मुसीबत खड़ी कर दी है. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर उन्होंने इस योजना को रोकने की कोशिश की तो उन्हें पाप लगेगा.
Delhi Vidhan Shabha Chunav 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी सरकार ने एक और बड़ी घोषणा कर दी. सरकार ने कहा कि चुनाव जीतने पर दिल्ली के मंदिरों और गुरुद्वारों में सेवा करने वाले सभी पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18000 रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी.केजरीवाल ने इस घोषणा को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर साझा किया. उन्होंने लिखा कि आज एक और बड़ी घोषणा करूंगा. दिल्ली के लोग बहुत खुश होंगे. यह घोषणा दिल्ली के लोगों के बीच खुशी की लहर पैदा कर सकती है.
केजरीवाल ने सोमवार को प्रेंस कॉन्फ्रेंस में योजना के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि दिल्ली में पहली बार यह घोषणा होने जा रही है. वैसे तो दिल्ली में कई योजनाओं की घोषणा पहले भी की जा चुकी है. हमने महिलाओं के लिए फ्री बस यात्रा शुरू की. यह पहली बार किया गया. आज हम दिल्ली के सभी मंदिरों के पुजारियों और ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार की घोषणा की है. कल से इसके रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे.
केजरीवाल कल से करेंगे रजिस्ट्रेशन शुरू
केजरीवाल ने कहा कि मैं कनॉट प्लेस के हनुमान मंदिर जाऊंगा और रजिस्ट्रेशन की शुरुआत करुंगा. इसके बाद हमारे विधायक दिल्ली के सभी मंदिरों में और गुरुद्वारों में जाकर पुजारियों और ग्रंथियों का रजिस्ट्रेशन कराएंगे. मैं उम्मीद करता हूं कि भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की सरकारें भी अपने-अपने राज्यों में पुजारियों और ग्रंथियों के सम्मान के लिए ऐसी योजनाएं लागू करेंगी.
योजना रोकी तो लगेगा पाप
आप संयोजक ने कहा कि मेरी भारतीय जनता पार्टी से हाथ जोड़कर विनती है कि जैसे उन्होंने पुलिस भेजकर और फर्जी केस करके महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना को रोकने की कोशिश की, लेकिन रोक नहीं पाए. आज भी इन योजनाओं में रजिस्ट्रेशन हो रहा है. उसी तरह पुजारियों और ग्रंथियों की इस योजना को रोकने की कोशिश न करें, नहीं तो पाप लगेंगा. केजरीवाल ने तंज कसते हुए कहा, वैसे तो इन लोगों ने कई पाप किए हैं, लेकिन पुजारियों और ग्रंथियों की योजना को रोकने से उनका पाप बढ़ जाएगा. भगवान भी नाराज होंगे क्योंकि पुजारी, भगवान और भक्त के बीच में सेतु का काम करते हैं और हमारी प्रार्थनाओं को भगवान तक पहुंचाते हैं. अगर इनको तंग करोगे तो इनके मन से बद्दुआ ही निकलेगी.
अमित शाह के पास रोहिंग्याओं का सारा डाटा
केजरीवाल ने कहा कि योजना के लिए पैसा कहां से आएगा, इसकी चिंता छोड़ दीजिए. अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं की पहचान अभियान पर केजरीवाल ने कहा इतनी मेहनत और नौटंकी क्यों की जा रही है. अमित शाह के पास तो पूरा डाटा है कि कहां से किस रोहिंग्या को बसाया गया. जाइए और वहां से जाकर गिरफ्तार कर लीजिए. केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी को देश कौन चलाना है. उन्हें बस सुबह से लेकर शाम तक नौटंकी करना है.
इनपुट: रंजन कुमार