भजनपुरा में गिरी 4 मंजिला इमारत का मलबा हटाने का काम शुरू, AAP पूर्व पार्षद रेखा ने लिया जायजा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1601264

भजनपुरा में गिरी 4 मंजिला इमारत का मलबा हटाने का काम शुरू, AAP पूर्व पार्षद रेखा ने लिया जायजा

नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के विजय पार्क मेन रोड पर चार मंजिला मकान भरभरा के गिर गया, हालांकि घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. इस मकान में पिछले कई वर्षों से मोबाइल रिपेयरिंग व घड़ियों की दुकान बनी हुई थी.

भजनपुरा में गिरी 4 मंजिला इमारत का मलबा हटाने का काम शुरू, AAP पूर्व पार्षद रेखा ने लिया जायजा

नई दिल्लीः उत्तर पूर्वी दिल्ली के विजय पार्क मेन रोड पर चार मंजिला मकान भरभरा के गिर गया, हालांकि घटना में किसी के भी हताहत होने की कोई सूचना नहीं है. इस मकान में पिछले कई वर्षों से मोबाइल रिपेयरिंग व घड़ियों की दुकान बनी हुई थी. बताया जा रहा है बिल्डिंग के गिरने से पहले इलाके को खाली किया गया, दुकान का कुछ समान भी निकाल लिया गया.

आपको बता दे कि कोई भी जान माल का नुकसान घटना में नहीं हुआ है. इलाके को लोग पुलिस और फायर ब्रिगेड की सहायता से मलबा हटाने का काम किया जा रहा है. मौके पर पहुंची आप पूर्व निगम पार्षद रेखा त्यागी ने जायजा लिया और बताया कि सब पहले से ही बाहर निकल चुके थे और आज होली का दिन था तो होली में सभी लोग व्यस्त हैं.

उन्होंने आगे कहा कि जब मुझे पता चला और दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने अपने लोग और मुझे तुरंत यहां  भेजा. उन्होंने कहा कि मकान और वह जा के देखो कोई भी जान माल का किसी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ. रेखा त्यागी ने इलाके वर्तमान कांग्रेस पार्षद पर इसका जिम्मा डाला और बोला कि उनको अपने इलाके का संज्ञान नहीं है. मौके पर अब जेसीबी को बुलाया गया और मलबे को हटाने का कार्य किया जा रहा है.

(इनपुटः राकेश चावला)