Delhi News: भलस्वा डेयरी में टूटेंगे या बचेंगे मकान? बुलडोजर एक्शन मामले में कल HC सुनाएगा फैसला
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2385755

Delhi News: भलस्वा डेयरी में टूटेंगे या बचेंगे मकान? बुलडोजर एक्शन मामले में कल HC सुनाएगा फैसला

Delhi Bulldozer Action: भलस्वा डेरी मामले में कल हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. ठीक उससे एक दिन पहले छोटे-छोटे मासूम बच्चे प्रशासन की कार्रवाई को लेकर विरोध करते हुए दिखाई दिए. 

Delhi News: भलस्वा डेयरी में टूटेंगे या बचेंगे मकान? बुलडोजर एक्शन मामले में कल HC सुनाएगा फैसला

Delhi News: दिल्ली के भलस्वा डेयरी इलाके में स्वतंत्रता दिवस को न बनाकर मायूसी छाई हुई है. घर को बचाने के लिए छोटे-छोटे सैकड़ों बच्चें हाथ में पोस्टर लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर निकले हैं. भलस्वा डेयरी मामले में हाई कोर्ट में कल यानी 16 अगस्त को सुनवाई होनी है, इससे पहले भलस्वा डेरी में भावुक कर देने वाला बच्चों का प्रदर्शन हुआ. राजधानी दिल्ली में पहली बार भलस्वा डेरी में छोटे-छोटे बच्चों ने प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. डेरी में मकान बचेंगे या टूटेंगे, इस पर कल हाईकोर्ट में सुनवाई होगी. 

भलस्वा डेरी मामले में कल हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है. ठीक उससे एक दिन पहले छोटे-छोटे मासूम बच्चे प्रशासन की कार्रवाई को लेकर विरोध करते हुए दिखाई दिए. हाथ में तख्ती-बैनर लेकर सड़क पर रैली निकाली. दरअसल, आज स्वतंत्रता दिवस है और आजादी का जश्न पूरे भारत मना रहा है, लेकिन भलस्वा डेयरी इलाके में मायूसी का मातम पसरा हुआ. वहीं छोटे-छोटे बच्चों ने आज आजादी का जशन बनाने की बजाय जिन हाथों में पतंग, मिठाइयां वह तिरंगे होनी चाहिए थे. आज उन छोटे बच्चों के हाथों में बैनर होर्डिंग पोस्टर थे. जिन पर तमाम स्लोगन उनके घर को बचाने के संबंध लिखे हुए थे. करीब 1 किलोमीटर दूर तक छोटे-छोटे बच्चों ने पैदल पदयात्रा निकाली और घर न तोड़ने जाने की अपील देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से करते हुए नजर आए.

ये भी पढ़ें: Delhi News: क्या सुनीता केजरीवाल बनेंगी दिल्ली की CM, मनीष सिसोदिया ने दिया जवाब

वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल किले से संबोधित करते हुए देश को विकसित करना है और भारत को किस तरीके से आगे ले जाना है. उन योजनाओं पर काम कर रही है, लेकिन भारत की राजधानी दिल्ली के लोग बेघर होने के दर से अब सड़कों पर उतर चुके हैं. जिसका भारी असर अब छोटे-छोटे बच्चों पर भी दिखाई दे रहा है. राजधानी दिल्ली में पहली बार छोटे-छोटे बच्चों ने सड़क पर उतरकर प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. अब देखना यह होगा कि आखिरकार कल यानी 16 अगस्त को हाईकोर्ट में भलस्वा डेयरी मामले पर सुनवाई होगी, उसमें  उच्च न्यायालय क्या फैसला लेता है. 

Input: नसीम अहमद

लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।

Trending news