Delhi News: सचदेवा ने लगाया AAP पर धांधली करने का आरोप, संजय सिंह के फर्जी वोट पर पुलिस ले संज्ञान
Delhi Election: सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए नई दिल्ली और तिलक नगर विधानसभा की मतदाता सूची में AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का नाम दर्ज है. उन्होंने आगे अनुरोध किया कि चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस को ऐसे मामलों का संज्ञान लेना चाहिए.
Delhi Assembly Elections: दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गुरुवार को आम आदमी पार्टी पर दोहरी वोटिंग करके चुनाव में धांधली करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए नई दिल्ली और तिलक नगर विधानसभा की मतदाता सूची में AAP के राज्यसभा सांसद संजय सिंह का नाम दर्ज है. उन्होंने आगे अनुरोध किया कि चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस को ऐसे मामलों का संज्ञान लेना चाहिए.
जब संजय सिंह 2018 में राज्यसभा में पहुंचे, तो उन्होंने अपने हलफनामे में उल्लेख किया कि उनका वोट हरि नगर विधानसभा में पंजीकृत है. साथ ही, सुल्तानपुर नगर पालिका की मतदाता सूची में उनका और उनके परिवार का नाम शामिल है. आगामी चुनावों के लिए, उनका नाम नई दिल्ली और तिलक नगर विधानसभाओं की मतदाता सूची में भी दर्ज है. चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस को इसका संज्ञान लेना चाहिए. 4 जनवरी 2024 को अनीता सिंह ने दावा किया कि उनका वोट सुल्तानपुर विधानसभा से काट दिया गया था. 8 जनवरी 2024 को, उन्होंने एक हलफनामा दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि उनका वोट सुल्तानपुर विधानसभा में पंजीकृत है.
ये भी पढ़ें: भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने सीएम आतिशी को बताया अरविंद केजरीवाल की कठपुतली
केजरीवाल का इरादा मुख्य मुद्दों को संबोधित करने का नहीं
सचदेवा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा था कि दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका इरादा मुख्य मुद्दों को संबोधित करने का नहीं है, जिसमें गंदा पानी, टूटी सड़कें आदि शामिल हैं. अरविंद केजरीवाल मुख्य मुद्दों से भागते हैं. वह कभी भी गंदे पानी, टूटी सड़कों और दिल्ली में बिजली की समस्याओं के बारे में बात नहीं करते हैं. वह कभी भी अपने घोटालों के बारे में बात नहीं करेंगे.
पीएम दिल्ली में तीन कॉलेजों की रखेंगे आधारशिला
सचदेवा ने कहा कि पीएम दिल्ली में तीन कॉलेजों की आधारशिला रखेंगे- द्वारका, नजफगढ़ और डीयू पूर्वी दिल्ली परिसर में एक-एक।.पीएम दिल्ली के लोगों के लिए 4500 करोड़ रुपये की परियोजनाओं को भी समर्पित करेंगे. दिल्ली में विधानसभा चुनाव फरवरी 2025 में होने की संभावना है; हालांकि, भारत के चुनाव आयोग ने अभी तक तारीखों की घोषणा नहीं की है. दिल्ली में लगातार 15 वर्षों तक सत्ता में रही कांग्रेस ने पिछले दो विधानसभा चुनावों में खराब प्रदर्शन किया है और एक भी सीट जीतने में विफल रही है. 2020 के विधानसभा चुनावों में AAP ने 70 में से 62 सीटें जीती थीं और भाजपा ने आठ सीटें हासिल की थीं.