Delhi Book Fair: डिजिटल होती दुनिया में किताबें क्यों हैं जरूरी, पुस्तक प्रेमियों को बताएंगे कालीन भैया
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2624255

Delhi Book Fair: डिजिटल होती दुनिया में किताबें क्यों हैं जरूरी, पुस्तक प्रेमियों को बताएंगे कालीन भैया

Delhi Pragati Maidan: दिल्ली में पुस्तक प्रेमियों के लिए एक खुशखबरी है. यहां के प्रगति मैदान में 1 फरवरी से नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला शुरू हो रहा है, जो 9 फरवरी तक रहेगा. वहीं इस मेले में कई हस्तियां भी शामिल होंगे. आइए जानते हैं टाइम और टिकट प्राइस

Delhi Book Fair: डिजिटल होती दुनिया में किताबें क्यों हैं जरूरी, पुस्तक प्रेमियों को बताएंगे कालीन भैया

Pragati Maidan: पुस्तक प्रेमियों के लिए खुशखबरी है. दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम में 1 फरवरी से नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला शुरू हो रहा है, जो 9 फरवरी तक चलेगा. इस मेले में 1000 से अधिक प्रकाशक हिस्सा लेंगे और 600 से ज्यादा इवेंट्स आयोजित किए जाएंगे. मेले में लगभग 2000 स्टॉल लगाए जाएंगे, जहां पाठक प्रतियोगी परीक्षाओं, साहित्य, अध्यात्म और अन्य अलग-अलग क्षेत्रों की किताबें खरीद सकते हैं.

ये लोग होंगे शामिल
इस पुस्तक मेले की एक खास बात यह है कि यहां पाठक अपने पसंदीदा लेखकों से भी मिल सकेंगे. वहीं इस  पुस्तक मेला में मिरजापुर वेब सीरीज के पंकज त्रिपाठी भी आएंगे. साथ ही शशि थरूर, गजेंद्र सिंह शेखावत, गोविंद ढोलकिया, कुमार विश्वास और प्रकाश झा जैसे दिग्गज यहां डिजिटल युग में ऑफलाइन किताबों के महत्व पर चर्चा करेंगे. मेले में देसी लेखकों के अलावा 50 से अधिक देशों के अंतरराष्ट्रीय लेखक और वक्ता भी भाग लेंगे, जिनमें फ्रांस, कतर, स्पेन, यूएई, सऊदी अरब, कोलंबिया और रूस शामिल हैं.

टिकट प्राइज 
बच्चों को आकर्षित करने के लिए विशेष रूप से "किड्ज किंगडम" पवेलियन तैयार किया गया है. मेले के दौरान बच्चों के लिए कहानी, साहित्य, कला, शिल्प और नृत्य सत्र आयोजित किए जाएंगे. वहीं  पुस्तक मेले में जाने की योजना बना रहे हैं, तो ध्यान रखें कि टिकट की व्यवस्था की गई है. वयस्कों के लिए टिकट की कीमत 20 रुपये है, जबकि बच्चों के लिए यह 10 रुपये है. स्कूल ड्रेस में आने वाले छात्रों को मुफ्त प्रवेश मिलेगा. 

ये भी पढ़ें- केजरीवाल सुधर जाओ वरना जनता सुधार देगी, स्वाति मालीवाल ने दिखाए तेवर

यहां से मिलेगी आपतो एंट्री 
बुजुर्गों के लिए शटल सेवा भी उपलब्ध है, जो उन्हें सीधे पुस्तक मेले तक पहुंचाएगी.  वहीं मेले में प्रवेश के लिए प्रगति मैदान मेट्रो स्टेशन गेट नंबर-10 और भैरों रोड (पुराना किला) गेट नंबर-3 से एंट्री ली जा सकती है. वहीं पुस्तक मेला सुबह 11:00 बजे से रात 8:00 बजे तक रहेगा. यहां के लिए हआयोजक भारत व्यापार संवर्धन संगठन (आइटीपीओ) की तरफ से ऑनलाइन टिकट दिल्ली की चुनिंदा मेट्रो स्टेशन पर भी मिल जाएगा.

Trending news