Delhi Borewell Accident: आज सुबह यह जानकारी सामने आई थी कि दिल्ली के केशवपुर मंडी स्थित एक बोरवेल में कोई व्यक्ति गिर गया है. इसके बाद दिल्ली पुलिस समेत NDRF की टीम ने मौके पर जाकर बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन दिल्ली की मंत्री आतिशी ने अब यह जानकारी दी है कि बोरवेल में गिरे व्यक्ति की मौत हो गई है.
Trending Photos
Delhi Borewell Case: दिल्ली के केशोपुर मंडी इलाके में एक व्यक्ति की बोरवेल में गिरने की खबर आई थी, जिसके बाद NDRF ने युवक को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए काफी जद्दोजहद कीं, लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि उस व्यक्ति की मौत हो चुकी है. दिल्ली की मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया के जरिए इस मामले की पुष्टि की है.
बोरवेल में गिरे व्यक्ति की मौत
दरअसल, इस घटना की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी घटनास्थल पर पहुंची थीं. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, "बहुत दुख के साथ यह खबर साझा कर रही हू कि जो पुरुष बोरवेल में गिरे थे, उन्हें रेस्क्यू टीम ने मृत पाया है. ईश्वर अपने श्री चरणों में उन्हें स्थान दें. प्रथम सूचना के मुताबिक मृत व्यक्ति 30 साल के आसपास की उम्र के पुरुष थे. वो बोरेवेल के कमरे में कैसे घुसे, बोरेवेल के अंदर कैसे गिरे इसकी जांच पुलिस द्वारा की जाएगी. मैं NDRF की टीम का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने कई घण्टों से रेस्क्यू ऑपरेशन में हर संभव प्रयास किया."
बहुत दुख के साथ यह ख़बर साझा कर रही हूँ कि जो पुरुष बोरवेल में गिरे थे, उन्हें रेस्क्यू टीम ने मृत पाया है। ईश्वर अपने श्री चरणों में उन्हें स्थान दे।
प्रथम सूचना के मुताबिक़ मृत व्यक्ति 30 साल के आस पास की उम्र के पुरुष थे। वे बोरेवेल के कमरे में कैसे घुसे, बोरेवेल के अंदर कैसे… https://t.co/ZC9smgPD9l
— Atishi (@AtishiAAP) March 10, 2024
रविवार सुबह आई थी हादसे की जानकारी
बता दें कि आज सुबह यह जानकारी सामने आई थी कि दिल्ली के केशोपुर मंडी इलाके में 40 फीट गहरे बोरवेल में एक व्यक्ति गिर गया है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर NDRF की टीम पहुंची इसके साथ ही दिल्ली पुलिस की टीम और दिल्ली अग्निशमन विभाग भी मौके पर पहुंची थी. NDRF की टीम ने मौके पर बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन बोरवेल में गिरा व्यक्ति मृत पाया गया.