Delhi Borewell Case: दिल्ली के केशोपुर मंडी इलाके में एक व्यक्ति की बोरवेल में गिरने की खबर आई थी, जिसके बाद NDRF ने युवक को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए काफी जद्दोजहद कीं, लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि उस व्यक्ति की मौत हो चुकी है. दिल्ली की मंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया के जरिए इस मामले की पुष्टि की है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बोरवेल में गिरे व्यक्ति की मौत
दरअसल, इस घटना की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी घटनास्थल पर पहुंची थीं. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. उन्होंने लिखा, "बहुत दुख के साथ यह खबर साझा कर रही हू कि जो पुरुष बोरवेल में गिरे थे, उन्हें रेस्क्यू टीम ने मृत पाया है. ईश्वर अपने श्री चरणों में उन्हें स्थान दें. प्रथम सूचना के मुताबिक मृत व्यक्ति 30 साल के आसपास की उम्र के पुरुष थे. वो बोरेवेल के कमरे में कैसे घुसे, बोरेवेल के अंदर कैसे गिरे इसकी जांच पुलिस द्वारा की जाएगी. मैं NDRF की टीम का धन्यवाद करती हूं, जिन्होंने कई घण्टों से रेस्क्यू ऑपरेशन में हर संभव प्रयास किया."



रविवार सुबह आई थी हादसे की जानकारी
बता दें कि आज सुबह यह जानकारी सामने आई थी कि दिल्ली के केशोपुर मंडी इलाके में 40 फीट गहरे बोरवेल में एक व्यक्ति गिर गया है. इस मामले की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर NDRF की टीम पहुंची इसके साथ ही दिल्ली पुलिस की टीम और दिल्ली अग्निशमन विभाग भी मौके पर पहुंची थी. NDRF की टीम ने मौके पर बचाव कार्य शुरू किया, लेकिन बोरवेल में गिरा व्यक्ति मृत पाया गया.