Delhi Naresh Kumar: दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार ने अल्मोडा कोर्ट के आदेश के खिलाफ उत्तराखण्ड हाईकोर्ट में अपील की. कुछ दिनों पहले दिल्ली सरकार में मौजूद दो बड़े अधिकारियों के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश उत्तराखण्ड की अल्मोडा कोर्ट ने दिया था. कोर्ट के आदेश पर दिल्ली के मुख्य सचिव नरेश कुमार और विजिलेंस विभाग के अधिकारी राजशेखर के खिलाफ FIR दर्ज हुई थी. दोनों अधिकारियों के खिलाफ साजिश रचने और SC/ST एक्ट में FIR दर्ज हुई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इन धाराओं में है केस दर्ज
नरेश कुमार और राजशेखर पर आरोप लगा कि उन्होंने एक NGO के दफ्तर से वो सबूत नष्ट कराए, जिसके आधार पर NGO इन दोनों अधिकारियों की भ्रष्टाचार से जुड़ी शिकायत लगातार कर रहा था. इन अधिकारियों पर 392,447,120b,504, 506 के अलावा SC-ST एक्ट में केस दर्ज है.