Arvind Kejriwal News: सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की अंतरिम जमानत को 7 दिन बढ़ाने वाली याचिका खारिज कर दी. अब सीएम को 2 जून को कोर्ट से सामने सरेंडर करना होगा. इस बीच उन्होंने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि वह दिल्ली के कामकाज को चलाने के लिए जेल में बुनियादी सुविधाएं देने की मांग सुप्रीम कोर्ट से करेंगे. केजरीवाल ने कहा कि वह जेल से अपने कर्तव्यों को निभाने के अधिकार के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर करेंगे. उन्होंने कहा, मुझे जमानत मिलने तक जेल से मुख्यमंत्री के रूप में अपने मूल कर्तव्यों को निभाने का अधिकार और सुविधाएं मिलनी चाहिए, ताकि मैं अपनी जिम्मेदारियों को पूरा कर सकूं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस से गठबंधन के सवाल पर चौंकाने वाला जवाब 
आम आदमी पार्टी के कांग्रेस संग गठबंधन के सवाल पर केजरीवाल ने कहा कि हमारा लक्ष्य सिर्फ बीजेपी को हराना है और इसलिए साथ है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस से हमारी न अरेंज मैरिज हुई है और न लव मैरिज. हम देश को बचाने और चुनाव लड़ने के लिए एक साथ आए हैं. 


ये भी पढ़ें: Delhi News: सौरभ भारद्वाज के OSD निलंबित, LG ने दी मंजूरी


पीएम ने मेरे खिलाफ साजिश रची 
इस बीच इस्तीफे से जुड़े सवाल पर केजरीवाल ने कहा, मैं इस्तीफा क्यों दूं. यह मेरे संघर्ष का हिस्सा है. उन्होंने कथित शराब घोटाले को राजनीति से प्रेरित हमला बताया. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि पीएम मोदी आम आदमी पार्टी को हरा नहीं सकते, इसलिए उन्होंने केजरीवाल को फर्जी मामले में गिरफ्तार करने की नई साजिश रची है.


देश को बचाने के लिए जाऊंगा जेल 
सीएम ने कहा कि मैं 2 जून को जेल जाने के लिए तैयार हूं और मुझे गर्व है कि मैं अपने देश को बचाने के लिए जेल जा रहा हूं. बीजेपी कह रही है कि केजरीवाल ने भ्रष्टाटचार किया है, लेकिन जनता कह रही है कि अगर केजरीवाल भ्रष्ट है तो कोई ईमानदार नहीं है. सीएम ने कहा कि बीजेपी के पास उनके खिलाफ कोई सबूत नहीं है. इनका कहना है कि मैंने 100 करोड़ का घोटाला किया. इन्होंने 500 जगह छापे मारे तो इन्हें एक पैसा भी क्यों नहीं मिला.


लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।