Delhi Crime News: दिल्ली के दक्षिण-पश्चिम क्षेत्र के बिंदापुर से एक दुखद घटना सामने आई है, जहां एक बाइक टैक्सी ड्राइवर ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी. उसने अपनी पत्नी पर बेवफाई का शक जताते हुए उसे मार डाला और उसके शव को बेड में छिपा दिया. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपी धनराज ने अपनी पत्नी के मित्र को भी मारने की योजना बनाई थी, जिसे वह अपनी पत्नी के साथ रिश्ते में मानता था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस ने पिछले शुक्रवार को जनकपुरी क्षेत्र में एक महिला के सड़ते हुए शव को बरामद किया. शव के मुंह पर सफेद टेप लिपटा हुआ था. महिला की पहचान दीप चौहान के रूप में हुई, जो धनराज की पत्नी थी. दीप के पिता की शिकायत पर धनराज के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी. 


जांच के दौरान, पुलिस ने पाया कि धनराज शराब का आदी था और बाइक टैक्सी चालक के रूप में काम कर रहा था. उसकी पत्नी एक निजी कंपनी में काम करती थी और घर के खर्चे उठाती थी. धनराज को उसकी पत्नी के एक पुरुष सहकर्मी से दोस्ती पर आपत्ति थी, जिससे उसे शक था कि उसकी पत्नी का उसके साथ अफेयर है. 


ये भी पढ़ें: Delhi Crime: सैलरी न बढ़ाने से नाराज कर्मचारी ने बाईक शोरूम में की चोरी, 5 लाख कैश और महंगे सामान बरामद


पुलिस ने धनराज को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई. पता चला कि उसने एक नया सिम कार्ड लिया था और अमृतसर चला गया था. रविवार को, वह दिल्ली लौटते समय करनाल बाईपास से गिरफ्तार कर लिया गया. 


पुलिस की पूछताछ के दौरान धनराज ने अपनी पत्नी की हत्या का अपराध स्वीकार किया, जो कि उसने दिसंबर 29 को की थी. उसके और पत्नी के बीच सहकर्मी के साथ दोस्ती को लेकर बहस हुई, जिसके बाद धनराज ने उसे गला घोंटकर मार डाला. 


डीसीपी के अनुसार, धनराज ने शव को बेड में छिपा दिया और सड़न को रोकने के लिए उसके मुंह पर टेप चिपका दिया. उसने शव को टुकड़ों में काटने और नष्ट करने की योजना बनाई थी. इसके लिए उसने ऑनलाइन वीडियो देखे और दोस्तों से मदद मांगी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया.