Delhi Crime: सरेआम महिला के साथ छेड़छाड़! विरोध करने पर बदमाशों ने की लाठी-डंडों और चाकू से वार
Delhi Crime: राजधानी दिल्ली में बदमाशों की दबंगई लगातार बढ़ती ही जा रही है. सरेआम महिला से कर रहे छेड़छाड़ के बाद जब परिजन ने छेड़छाड़ का विरोध किया, तो बदमाशों ने लाठी-डंडों और चाकू से युवक पर वार कर दिया.
Delhi Crime: बाहरी दिल्ली में एक बार फिर बदमाशों की दबंगई देखने को मिली है. जहां सरे आम बदमाशों ने एक युवक पर लाठी, डंडों और चाकू से वार कर दिया, वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी इलाके में अवैध रूप से शराब बेचने का काम भी करते हैं और अक्सर इलाके में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देते रहते हैं, लेकिन पुलिस की इनपर कोई सख्त करवाई नजर नहीं आती है, वहीं पुलिस प्रशासन के हाथों की बेड़ियां बवाना JJ Colony में साफ नजर आ रही है.
ये भी पढ़ेंः Delhi Rape Case: रेप पीड़िता से न मिलने दिए जाने पर बोलीं Swati Maliwal, मुझसे दिल्ली पुलिस इतना डरती क्यों है?
दरअसल, दबंगों द्वारा बवाना JJ Colony में महिला के साथ छेड़छाड़ के लगातार मामले सामने आ रहे हैं, जिस पर महिला के देवर ने छेड़छाड़ का विरोध किया, लेकिन बदमाशों ने अपनी गलती मानने के बजाय महिला के परिजनों पर ही चाकू, लाठी डंडों से हमला कर दिया, जिसकी वजह से युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, लेकिन वहीं पीड़ित परिवार का आरोप है कि अब तक पुलिस द्वारा न तो छेड़छाड़ के मामले में कोई कार्रवाई की गई है और न ही मार पीट के मामले में.
तो वहीं, पीड़ित परिवार द्वारा न्याय के लिए लगातार गुहार लगाई जा रही है. राजधानी में बदमाशों की दबंगई बढ़ी.
(इनपुटः निरज शर्मा)