Delhi Crime: नेताजी सुभाष प्लेस में मामूली विवाद में युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1834221

Delhi Crime: नेताजी सुभाष प्लेस में मामूली विवाद में युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार

Delhi Crime News: दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस में कुछ युवकों ने आपसी झगड़े के बाद एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 

Delhi Crime:  नेताजी सुभाष प्लेस में मामूली विवाद में युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या, 2 आरोपी गिरफ्तार

Delhi Crime News: राजधानी दिल्ली में बदमाशों के हौंसले बुलंद होते जा रहे हैं, छोटी-छोटी बातों में लोग आक्रामक होकर हत्या जैसी वारदात को भी अंजाम देने से पीछे नहीं हटते. ऐसा ही मामला दिल्ली के नेताजी सुभाष प्लेस में देखने को मिला, जहां कुछ युवकों ने आपसी झगड़े के बाद एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी. युवक की हत्या के बाद नेताजी सुभाष प्लेस इलाके में  हड़कंप मच गया. फिलहाल पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है. 

क्या है पूरा मामला
नेताजी सुभाष पैलेस दिल्ली का ऐसा फूड हब है, जहां अक्सर लोगों की भीड़ नजर आती है. रविवार देर रात भी रोज की तरह कैफे में लोगों की भीड़ थी. तभी एक कैफे में कुछ युवकों का झगड़ा होने लगा. झगड़े के दौरान एक युवक ने फोन करके अपने भाई विनय को कैफे में बुलाया, लेकिन देखते ही देखते बात इतनी बिगड़ गई की दूसरे पक्ष के युवकों ने विनय पर चाकूओं से हमला कर दिया, जिसमें उसकी जान चली गई. मिली जानकारी के अनुसार, मृतक विनय दिल्ली के अलीपुर का रहने वाला था. हत्याकांड के बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- बाढ़ के बाद मुआवजा नहीं मिलने से नाराज हरियाणा और पंजाब के किसान, 22 अगस्त को चंडीगढ़ में करेंगे प्रदर्शन

2 आरोपियों की गिरफ्तारी
देर रात दिल्ली पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर विनय की हत्या से जुड़े सबूत एकत्रित किए. साथ ही इस मामले में अब तक पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार, इस हत्याकांड में कई और लोग भी शामिल हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है. इस मामले में पुलिस का कहना है कि वो जल्द ही इस हत्याकांड के सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी.  

Input- Neeraj Sharma