Delhi Fire: सफदरजंग के मकान में जिंदा जल गए बुजुर्ग दंपति, बेटा अमेरिका में है
Delhi News Hindi: हादसे में मारे गए गोविंद राम नागपाल कैल्विनेटर कंपनी के सेवानिवृत्त कर्मचारी थे, जबकि शीला नागपाल विद्या निकेतन स्कूल से सेवानिवृत्त थीं. बेटे का परिवार पश्चिमी विहार में रहता है.
Delhi Fire: राजधानी दिल्ली के सफदरजंग इलाके के बी 2 ब्लॉक स्थित एक मकान के टॉप फ्लोर पर बुधवार सुबह आग लगने से बुजुर्ग दंपति की मौत हो गई. दंपति का बेटा विनीत नागपाल अमेरिका में और उसका परिवार पश्चिमी विहार में रहता है. पुलिस के मुताबिक बुधवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई, जब एक बिल्डिंग में आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया. पुलिस घर में आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
आग मकान के दूसरे फ्लोर पर लगी थी. दक्षिण पश्चिम जिले के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि दिल्ली के सफदरजंग एन्क्लेव स्थित B2 ब्लॉक में 18 दिसंबर 2024 को सुबह 5:57 बजे एक मकान में आग लगने की सूचना मिली. सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आह पर काबू पाया. पुलिस को वहां एक बुजुर्ग महिला और पुरुष अचेत अवस्था में मिले. CAT एंबुलेंस की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों को मृत घोषित कर दिया. शवों की शिनाख्त गोविंद राम नागपाल (80) और उनकी पत्नी शीला नागपाल (78) के रूप में हुई.
गोविंद राम नागपाल कैल्विनेटर कंपनी के सेवानिवृत्त कर्मचारी थे, जबकि शीला नागपाल विद्या निकेतन स्कूल से सेवानिवृत्त थीं. इस मामले में अपराध टीम और फोरेंसिक साइंस लैब (FSL) की टीम को मौके पर बुलाया गया था. पुलिस ने मामला दर्ज शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
इनपुट: शरद भारद्वाज