Delhi Murder News: स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी पड़ोस के ही बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. अधिकारियों का कहना है कि वे घटनास्थल से मिले सबूतों के आधार पर जांच कर रहे हैं.
Trending Photos
Delhi Crime News: देश की राजधानी दिल्ली में हाल के दिनों में अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. यह स्थिति चिंता का विषय बन गई है, क्योंकि बदमाश बेधड़क फायरिंग और मर्डर जैसी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. इन घटनाओं ने स्थानीय निवासियों के बीच भय का माहौल बना दिया है. ताजा मामला मंगोलपुरी इलाके से सामने आया है जहां बीते सोमवार को एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान पंकज के रूप में हुई है, जो मंगोलपुरी का ही निवासी था. इस वारदात को अंजाम देकर अपराधी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने घटनास्थल से खाली कारतूस और सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में ले लिया है.
स्थानीय लोगों के अनुसार, आरोपी पड़ोस के ही बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत में लिया है. अधिकारियों का कहना है कि वे घटनास्थल से मिले सबूतों के आधार पर जांच कर रहे हैं.
पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना सोमवार देर रात की है और मृतक की पहचान पंकज के रूप में हुई है. मृतक के एक भतीजे ने बताया कि पंकज का मंगोलपुरी 'के ब्लॉक' के तीन लोगों के साथ झगड़ा हुआ था. उन्होंने कहा, मुझे नहीं पता कि वे क्यों लड़ रहे थे, लेकिन जब मैंने अपने चाचा (पंकज) को वहां देखा तो बीच-बचाव किया. हमलावरों के पास पिस्तौल थी. उन्होंने उन पर गोलियां चला दीं और भाग गए. पुलिस ने बताया कि उसने प्राथमिकी दर्ज कर ली है और आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीम गठित की हैं. मामले में आगे की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: Karnal Crime: गीता जयंती देखने के लिए घर से निकले युवक पर चाकू से हमला, हालत गंभीर
दिल्ली के उत्तर पश्चिमी जिला के समयपुर बादली इलाके में भी एक युवक की हत्या की घटना सामने आई है. यहां ललित राम ने अपने भाइयों के साथ मिलकर अपने पड़ोसी पर कैंची से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में 12 दिन बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
वहीं एक अन्य मामले में दक्षिण पश्चिम दिल्ली के नारायणा थाना इलाके में बदमाशों ने एक कार शोरूम पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं. पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने करीब 20 राउंड फायरिंग की और फिरौती मांगी. पर्ची में लिखा था 'BHAU GANG, SINCE-2020', जिससे यह स्पष्ट हो गया कि भाऊ गैंग से फिरौती के लिए फायरिंग की गई थी.
दिल्ली पुलिस इन घटनाओं को गंभीरता से ले रही है और अपराधियों को पकड़ने के लिए सभी आवश्यक कदम उठा रही है. सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के माध्यम से पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है. स्थानीय लोगों की मदद से अपराधियों को पकड़ने में सफलता मिलने की उम्मीद है.