Mobile Snatching: 23 वर्षीय अश्वनी सिंह जोशी कॉलोनी में किराए के मकान पर रहते हैं. वो किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं. 2 जनवरी के दिन वो शाम को करीबन साढ़े 6 बजे अपने घर पर जा रहे थे. तभी उनसे मोबाइल छीनने की यह वारदात की गई.
Trending Photos
Delhi Mobile Snatching: एक कहावत है, शेर को सवा शेर. इसी कहवात को चरितार्थ करते हुई एक खबर राजधानी दिल्ली के मधु विहार इलाके से सामने आई है, जहां एक शख्स ने चोरों को जिंदगीभर की एक सीख सिखा दी. हुआ कुछ यूं कि मधु विहार में तीन चोरों ने एक युवक से मोबाइल लूटने की कोशिश की, लेकिन हिम्मत दिखाते हुए शख्स ने उल्टा चोरों को ही भागने पर मजबूर कर दिया.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 23 वर्षीय अश्वनी सिंह जोशी कॉलोनी में किराए के मकान पर रहते हैं. वो किसी प्राइवेट कंपनी में नौकरी करते हैं. 2 जनवरी के दिन वो शाम को करीबन साढ़े 6 बजे अपने घर पर जा रहे थे. तभी कामयानी कुंज अपार्टमेंट के पास दो लड़कों ने उनका रास्ता रोका. एक ने पीछे से उनकी गर्दन दबा दी और दूसरा उनका फोन लूटने लगा, लेकिन फोन नहीं देने पर उन दोनों ने उन पर हमला कर दिया और उन्हें रोड पर गिराकर लात-घूंसों से पिटने लगे. इस दौरान लुटेरों के गिरोह का तीसरा सरगना स्कूटर स्टार्ट करके खड़ा था, ताकि किसी भी समय वहां से रफ्फूचक्कर हुआ जा सके.
ऑफिस से घर जा रहा था शख्स
इसी दौरान अश्वनी ने एक गुंडे को पकड़ा और उसके सीने पर दांत गड़ा दी, जिससे वो दूर हट गया. तभी स्कूटर सवार अपराधी ने दूसरे बदमाश से युवक को चाकू मारकर फोन छीनने की बात कही. इतना सुनने के बाद अश्वनी ने फोन को पास के एक अपार्टमेंट में फेंक दिया. जब बदमाशों का कोई चारा नहीं चला तो वो वहां से भागते बने. उधर इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को एलबी शास्त्री अस्पताल लेकर गई. फिलहाल बदमाशों की गिरफ्तारी को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन लगातार दिल्ली में ऐसी फोन चोरी की वारदातें सामने आ रही हैं.
ये भी पढ़ें: 800 से ज्यादा सरकारी स्कूल होंगे बंद, 7349 बच्चों के दूसरे स्कूलों में करेंगे शिफ्ट