Delhi News: स्कूल जानें की उम्र में चोरी कर रहे नाबालिग, कैमरे के सामने चुराया रेलवे पुल के ग्रिल का सरिया
Delhi Crime News: दिल्ली के मुकरबा चौक के पास रेलवे लाइन के ऊपर पुल में कंक्रीट की ग्रिल को बच्चे चुरा रहे हैं. रोजाना यहां से हजारों लोग गुजरते हैं और लोग इनको ऐसा करते देख भी रहे हैं, लेकिन इन्हें फर्क नहीं पड़ रहा.
Delhi News: इन बच्चों की हरकत जानलेवा साबित हो सकती है. ना सिर्फ इनके लिए बल्कि इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों के लिए भी. बता दें कि छोटे बच्चे कंक्रीट की ग्रिल से लोहे के तार चुरा रहे हैं. जब हमारी ज़ी का कैमरा ने बच्चों को देख कर रिकॉर्ड करना शुरू किया तो ऐसा लगा कि इन्हें कोई फर्क नहीं पड़ा कि् कोई देख रहा है.
दरअसल ये मामला बाहरी दिल्ली के मुकरबा चौक के पास का है. जहां रेलवे लाइन के ऊपर पुल बना है और उसके साथ में कंक्रीट की ग्रिल सुरक्षा के मद्देनजर बनाई गई हैं. जिन्हें ये बच्चे चुरा रहे थे. जब इनसे ऐसा करने की वजह पूछी तो उन्होंने कहा कि पेट भरने के लिए करना पड़ता है. अगर बच्चे इस उम्र में चोरी करने लगेंगे तो आगे चलकर क्या करेंगे.
बता दें कि जहां ये बच्चे चोरी कर रहे हैं वहां रोजाना हजारों लोग गुजरते हैं. इसके अलावा रेलवे ट्रेक के पास भी निर्माण कार्य चल रहा है. जहां 20 से 25 लोग काम में लगे रहते हैं, लेकिन किसी ने बच्चों को रोकने या समझाने की कोशिश नहीं की.
चौंकाने वाली बात तो ये कि ग्रिल को सुरक्षा की दृष्टि से लगाया गया था.अगर ग्रिल पूरी तरह से तोड़ दी जाएगी तो यहां से गुजरने वाले लोगों के लिए नया खतरा पैदा हो जाएगा, लेकिन ऐसा लगता है कि प्रशासन को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. यहां ग्रिल का बड़ा हिस्सा तोड़कर उससे सरिये निकाल लिए गए और उन्हें बेच दिया गया, जिसकी प्रशासन को खबर तक नहीं लगी. भला ऐसे कैसे हो सकता है. ऐसे में अब देखने वाली बात होगी कि आखिर अब प्रशासन जागता है या नहीं.
Input: Neeraj Sharma