Delhi Crime: ब्लाइंड मर्डर ओर चोरी की गुथी को पुलिस ने 24 घंटे में सुलझाया, ऐसे किया आरोपियों को गिरफ्तार
Delhi Crime: रोजाना उत्पीड़न से परेशान होकर आरोपी ने बनाई दोस्तों के साथ लूटपाट और हत्या की योजना. हत्या और लूटपाट की इस साजिश को किसी और ने नहीं बल्कि महिला के घर में किराए पर रह रहे उसके भतीजे ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था. इस मामले को उत्तर पूर्वी जिला पुलिस ने सुलझा लिया है.
Delhi Crime: जाफराबाद इलाके में लूटपाट का विरोध करने पर बुजुर्ग महिला की हत्या, पति और भतीजे को घायल करने का मामला सामने आया है. हत्या और लूटपाट की इस साजिश को किसी और ने नहीं बल्कि महिला के घर में किराए पर रह रहे उसके भतीजे ने ही अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया था. इस मामले को उत्तर पूर्वी जिला पुलिस ने सुलझा लिया है.
आरोपी जाहिद और एक साथी को गिरफ्तार
उत्तर पूर्वी जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को जाफराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबेडकर बस्ती मौजपुर की गली नंबर पांच में लूटपाट की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची, जहां 70 वर्षीय शमीम, 70 वर्षीय अब्बास और 22 वर्षीय जाहिद घायल अवस्था में मिले. उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग महिला शमीम को मृत घोषित कर दिया. पीड़ित जाहिद ने पूछताछ में बताया कि लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने शमीम की हत्या कर दी और उसे और अब्बास को घायल कर कैश और ज्वेलरी लूटकर फरार हो गए.
ये भी पढ़ेंः Palwal News: Crime करने से रोकने पर चाचा की हत्या, पुलिस मुठभेड़ के बाद आरोपी गिरफ्तार
लूटपाट हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय स्रोतों से मिली जानकारी के अनुसार, दो व्यक्ति जाहिद और नाजिम से लंबी पूछताछ चली. जाहिद और नाजिम टूट गया और खुलासा किया कि मृतक का भतीजा जाहिद, जिसकी मां पहली मंजिल पर उसी घर में अपने बेटे के साथ किराए पर रह रही थी. वो एक ही घर में बेल्ट असेंबलिंग यूनिट चला रहे थे. लगभग 3 साल पहले, जाहिद ने अपना व्यवसाय शुरू करने के लिए मृतक से लगभग 10 लाख रुपये उधार लिए थे. मृतक लगातार उसे पैसे वापस करने के लिए परेशान कर रहा था.
उसके रोजाना उत्पीड़न से परेशान होने की वजह से उसने मृतक को लूटने की योजना बनाई और अपनी योजना को अपने दोस्त नाजिम के साथ साझा किया, जिसने उसे और सहयोगियों से मिलवाया. 23 मार्च के बाद से, वो पहले ही अपनी योजनाओं को निष्पादित करने के लिए दो बार प्रयास कर चुके थे, लेकिन कुछ कारण से असफल रहे. मगर गुरुवार को उन्होंने वारदात को अंजाम दे दिया. वारदात के दौरान घर के अंदर पहले से मौजूद जाहिद ने गेट खुला रखने में भूमिका निभाई. योजना के अनुसार, उसने ऐसा काम किया जैसे वह लूट के दौरान बेहोश हो गया हो.
(इनपुटः राकेश चावला)