Delhi Firing News: दिल्ली के नरेला इलाके में प्रोपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या का मामले सामने आया है, जिसमें एक की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए. हमलावर गोली मारकर मौके से फरार हो गए. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को अस्पताल ले जाया गया. जिसमें वीर प्रॉपर्टी के मालिक मनीष की चोटों के कारण मौत हो गई. इसी दौरान फायरिंग में प्रवीण और कुलबीर घायल हो गए. पुलिस ने हमलावरों की पहचान कर ली है. पुलिस को शाम करीब 8 बजे मामले की जानकारी मिली. फिलहाल पुलिस की जांच जारी है. ऐसा कहा जा रहा है कि पैसों को लेकर दोनों विवाद था, जिसके चलते वारदात को अंजाम दिया गया. 


ये भी पढ़ें: Noida Police Encounter: रेहड़ी से करते थे रेकी फिर डकैती, पुलिस ने दो बदमाशों को गोली


पुलिस का कहना है कि आरोपी आशीष, दीपक और अन्य अभी भी फरार हैं. प्रारंभिक पूछताछ के अनुसार, पीड़ितों और आरोपियों के बीच मृतक के पास बकाया कुछ पैसों को लेकर तीखी बहस हुई थी. आरोपी ने कथित तौर पर एक साइट पर निर्माण सामग्री की आपूर्ति की थी और मनीष के पास भुगतान लंबित था. विवाद के बाद, आरोपियों ने पीड़ितों पर उनके कार्यालय में फायरिंग की. आरोपी और मृतक के कार्यालय सड़क के उस पार, एक-दूसरे के सामने हैं.


आरोपियों का पता लगाया जा रहा है और उनकी आपराधिक संलिप्तता और किसी गिरोह से जुड़ाव का सत्यापन किया जा रहा है. क्राइम टीम मौके पर है. पीएस नरेला में उचित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की जा रही है. आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमें गठित की गई हैं. आगे की जांच जारी है.


खबर को अपडेट किया जा रहा है.