Delhi Election 2025: दिल्ली में आने वाले 2-3 महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. इस चुनाव के मद्देनजर, आम आदमी पार्टी (आप) ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने पद से इस्तीफा देकर आतिशी को सीएम पद की शपथ दिलाई थी, जिसके बाद राजनीतिक माहौल में हलचल बढ़ गई थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आम आदमी पार्टी का नया चेहरा
लेकिन अब इस बदलाव के साथ, एक बड़ा सवाल खड़ा हो गया है कि आगामी चुनाव में आम आदमी पार्टी किसके चेहरे पर चुनाव लड़ेगी. क्या आतिशी, जो अब मुख्यमंत्री हैं, पार्टी का नेतृत्व करेंगी या केजरीवाल फिर से मैदान में उतरेंगे? इन सवालों के जवाब देने के लिए पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन ने हाल ही में मीडिया से बातचीत की.


ये भी पढ़ें: बिजली बिल होगा कम, हर महीने होगी महाबचत, दिल्ली सरकार ने लॉन्च किया ये पोर्टल


सत्येंद्र जैन का बयान
सत्येंद्र जैन ने 'जिस्ट' को दिए इंटरव्यू में स्पष्ट किया कि आम आदमी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव अरविंद केजरीवाल के चेहरे पर लड़ेगी. उनका यह बयान पार्टी के भीतर एकजुटता और रणनीतिक तैयारी को दर्शाता है. इससे यह भी संकेत मिलता है कि पार्टी के भीतर के बदलावों के बावजूद, केजरीवाल का प्रभाव अभी भी कायम है.


चुनावी रणनीति और तैयारी
आम आदमी पार्टी ने चुनावी तैयारियों को तेज कर दिया है. पार्टी ने गुरुवार को अपने 11 उम्मीदवार की पहली सूची जारी की. बीजेपी और कांग्रेस से पार्टी में शामिल हुए नेताओं को इस लिस्ट में प्रमुखता दी गई है. चुनाव की घोषणा होने से पहले ही आम आदमी का लिस्ट जारी करना. उनकी मजबूत रणनीति की ओर इशारा कर रहा है. 


जीत के बाद कौन होगा सीएम?
दिल्ली विधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी (आप) की संभावित जीत पर सवाल उठाया गया कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा, आतिशी या अरविंद केजरीवाल? इस पर सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल के पहले के इस्तीफे का जिक्र करते हुए कहा कि उन्होंने स्पष्ट किया था कि वो जनता की अदालत में जाएंगे. अगर जनता उन्हें समर्थन देती है, तभी वे मुख्यमंत्री की कुर्सी पर लौटेंगे. इस बयान से यह स्पष्ट होता है कि यदि 'आप' की सरकार बनती है, तो अरविंद केजरीवाल ही मुख्यमंत्री बनेंगे. इस संदर्भ में जनता का समर्थन महत्वपूर्ण रहेगा.