Delhi Election 2025: गांधी नगर में आम आदमी पार्टी की विजय की उम्मीदें बढ़ी, नवीन चौधरी दीपू ने घर-घर जाकर की वोट अपील
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2622876

Delhi Election 2025: गांधी नगर में आम आदमी पार्टी की विजय की उम्मीदें बढ़ी, नवीन चौधरी दीपू ने घर-घर जाकर की वोट अपील

Delhi Election: AAP  प्रत्याशी नवीन चौधरी दीपू ने जनसंपर्क अभियान किया. साथ ही क्षेत्र के प्रमुख लोगों से मुलाकात की और उनकी राय भी ली. उन्होंने   बी और डी ब्लॉक ईस्ट आजाद नगर, गुरुद्वारा, न्यू सीलमपुर में पदयात्रा की.

Delhi Election 2025: गांधी नगर में आम आदमी पार्टी की विजय की उम्मीदें बढ़ी, नवीन चौधरी दीपू ने घर-घर जाकर की वोट अपील

Delhi Election News: पूर्वी दिल्ली के गांधी नगर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रत्याशी नवीन चौधरी दीपू ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान क्षेत्रवासियों से मिल रहे भारी समर्थन से उत्साहित हैं. गांधी नगर विधानसभा में बदलाव के संकेत दिख रहे हैं. इस बार आम आदमी पार्टी की विजय की संभावना मजबूत होती जा रही है. नवीन चौधरी दीपू ने आज बी और डी ब्लॉक ईस्ट आजाद नगर, गुरुद्वारा, न्यू सीलमपुर में पदयात्रा की और फिर शाम को अजीत नगर में जनसभा आयोजित की.

लोगों से की मुलाकात 
इस दौरान, नवीन चौधरी दीपू ने क्षेत्र के प्रमुख लोगों से मुलाकात की और उनकी राय भी ली. इसके अलावा, उन्होंने क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की और समाधान का प्रस्ताव रखा. दीपू ने घर-घर जाकर लोगों से व्यक्तिगत संपर्क किया और चुनाव में वोट देने की अपील की. लोगों ने भाजपा( BJP) के मौजूदा विधायक के प्रति नाराजगी व्यक्त करते हुए दीपू को अपना समर्थन देने का भरोसा दिया.नवीन चौधरी दीपू ने कहा कि पिछले वर्षों में गांधी नगर की जो बदहाली हुई है, वह भाजपा के विधायक की नाकामी का परिणाम है.

ये भी पढ़ें- Arvind Kejriwal: केजरीवाल ने EC के नोटिसा का दिया जवाब, जानें 14 पेज में क्या कहा

लोग चाहते हैं इन मुद्दों पर छुटकारा
वहीं  उन्होंने विश्वास जताया कि 5 फरवरी को गांधी नगर की जनता बदलाव के लिए वोट करेगी. दीपू ने आगे कहा कि जनता गंदे पानी, टूटी सड़कों, गंदगी और कूड़े के ढेरों से छुटकारा चाहती है और यही कारण है कि लोग उन्हें अपना समर्थन दे रहे हैं. दीपू ने यह भी कहा कि आज की रैली में जुटी भीड़ गांधी नगर के लोगों की इच्छाओं को दिखाती है. उन्होंने यह वादा किया कि अगर उन्हें जीत मिली, तो वह क्षेत्र में विकास कार्य प्राथमिकता के रूप में करेंगे और सभी की मदद से सीलमपुर को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाएंगे.
 
Input- Raj Kumar Bhati