Delhi: कड़कड़डूमा के होटल में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां मौजूद
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1471012

Delhi: कड़कड़डूमा के होटल में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां मौजूद

कड़कड़डूमा के जिंजर होटल की तीसरी मंजिल में आग लगने से हड़कंप मच गया, मौके पर 11 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है. 

Delhi: कड़कड़डूमा के होटल में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां मौजूद

नई दिल्ली: दिल्ली के कड़कड़डूमा के पास जिंजर होटल के पास तीसरी मंजिल में आग लगने की खबर सामने आई है. होटल में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही है. मौके पर फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियों ने पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है. हादसे में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. 

सुबह 9 बजे मिली खबर
दमकल विभाग के मुताबिक सुबह तकरीबन 9 बजकर 13 मिनट पर कड़कड़डूमा के जिंजर होटल में आग लगने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही 11 फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. होटल में फंसे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. 

होटल की तीसरी मंजिल में लगी थी आग
होटल की तीसरी मंजिल के किचन में आग लगी थी, जिसपर काबू पा लिया गया है. इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. 

होटल में ठहरे लोगों ने बताया कि कमरे में अचानक धुआं फैल गया, लोगों को लगा कि गीजर गर्म होने की वजह से धुआं फैल रहा है. लेकिन ऐसा नहीं था, कमरे का गेट खोल कर देखा तो पूरी गैलरी में धुआं था. लोग बाहर निकलने के लिए एक-दूसरे को धक्का दे रहे थे. कुछ लोगों ने बाहर निकलने के लिए शीशे भी तोड़ दिए. धुआं फैलने की वजह से कई लोगों का अंदर दम भी घुट रहा था. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम द्वारा सभी लोगों को सकुशल बाहर निकाला गया.