Delhi Yamuna Water Level LIVE Update: दिल्ली में यमुना का जलस्तर बढ़ने के बाद से राज्य के कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात बने हुए हैं. इस वजह से जहां एक ओर दिल्ली डूबी हुई है. वहीं दूसरी ओर कुछ लोग इसे मौजमस्ती में ले रहे हैं. दिल्ली पुलिस लगातार दिल्ली वासियों को बाढ़ से बचाने के लिए काम कर रही है. वहीं दिल्लीवाले अपनी जान हथेली पर रखकर यमुना में नहा रहे हैं और सेल्फी ले रहे हैं.   


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली पुलिस कर रही जद्दोजहद
दिल्ली पुलिस व दिल्ली सरकार हर वो मुमकिन प्रयास कर रही है, जिससे लोगों को बाढ़ की कहर से बचाया जा सके, लेकिन दिल्ली की जनता जान हथेली पर रखकर सेल्फी लेने के लिए नदी के अंदर तक चली जा रही है. दिल्ली में यमुना की तस्वीरें होश उड़ा देने वाली हैं. कई जगहों पर यमुना की वजह से बाढ़ भी आ चुकी है. साथ ही कुछ रिहायशी इलाकों में भी पानी भर चुका है. NDRF और DDMA की टीम व बोट क्लब के 250 से ज्यादा गोताखोरों द्वारा बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यूकर उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जाया जा रहा है, लेकिन दिल्ली की जनता इससे बिल्कुल बेपरवाह नजर आ रही है. यहां लोग सेल्फी और वीडियोग्राफी लेने के साथ-साथ मौजमस्ती करते नजर आ रहे हैं.


ये भी पढ़ें: Delhi Flood: केजरीवाल के ज्यादा पानी छोड़ने के आरोप पर मनोहर लाल बोले-हथिनी कुंड बैराज है, डैम नहीं 


छोटे बच्चे संग पानी में जा रहे लोग
बुराड़ी के जगतपुर इलाके में यमुना के उफान मारते पानी में छोटे-छोटे बच्चों को साथ लेकर लोग सेल्फी ले रहे हैं. बता दें कि यहां पानी का बहाव काफी तेज है, लेकिन इसके बावजूद लोग पानी के बीच में जाकर जान खतरे में डाल रहे हैं. ऐसे में जब ZEE Media की टीम ने युवक से पानी में जाने का कारण पूछा तो उसने कहा कि वो स्विमिंग सुपर फास्ट खिलाड़ी है पानी की गहनाई नापने गया था.  


हादसा ग्रसित क्षेत्र में नहा रहे लोग
वहीं दूसरी ओर वजीराबाद में लोहे के पूल से मात्र 100 मीटर की दूरी पर लोग उफान मारती यमुना में जाकर स्नान कर रहे हैं. लोग काफी लापहवाही से बीच नदी में जाकर नहा रहे हैं. इन लोगों को बिल्कुल भी बाढ़ का खतरा नहीं दिख रहा है. बता दें कि ये लोग जहां बाढ़ की पानी में शैंपू लगाकर नहा रहे हैं. वो हादसा ग्रसित क्षेत्र है.  


Input- नसीम अहमद