Delhi Double Decker Flyover: दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने बजट पेश करते हुए कहा कि दुनिया के किसी भी राज्य में सड़कों की गुणवत्ता से इकानमी की रफ्तार तय होती है, जितना ज्यादा सरकार सड़कों पर खर्च करती है. उतना ही ज्यादा आम आदमी के लिए समय और पैसों की बचत मुमकिन होती है.
Trending Photos
Delhi Double Decker Flyover: अगर आप दिल्ली की सड़कों पर लगने वाले लंबे जाम और खराब सड़कों से परेशान हो चुके हैं तो यह खबर दिल्लीवासियों के लिए राहत की खबर होने वाली है, क्योंकि दिल्ली में नई सड़कों और फ्लाईओवर के निर्माण के साथ पुराने फ्लाईओवर की देखरेख को लेकर दिल्ली सरकार ने 1768 करोड़ रुपये का बजट पास किया है. साथ इस साल छह नए फ्लाईओवर बनकर तैयार हो रहे हैं. इन फ्लाईओवर में दो डबल डेकर फ्लाईओवर का नाम भी शामिल है. इस फ्लाईओवर के एक हिस्से में मेट्रो दौड़ेगी और एक हिस्से में वाहन दौड़ेंगे. इतना ही नहीं, इसके नीचे भूतल पर भी वाहन चलेंगे.
इस नए फ्लाईओवर का निर्माण शहीद मंगल पांडेय मार्ग (Shaheed Mangal Pandey Marg) से लेकर भजनपुरा (Bhajanpura) के पास और आजादपुर कॉरिडोर (Azadpur Corridor) के समीन बनकर तैयार हो रहा है. यह दिल्ली के सबसे बड़े स्तर पर यह फ्लाईओवर और अंडरपास बनकर तैयार हो रहा है. इसके निर्माण से दिल्ली की आम जनता को जाम से बड़ी राहत मिलने वाली है. दिल्ली सरकार बजट के मुताबिक, पिछले 10 सालों में दिल्ली में फ्लाईओवरों का एक विशाल नेटवर्क तैयार हुआ है. दिल्ली सरकार बजट के नौ सालों में दिल्ली सरकार ने 30 नए फ्लाईओवर, एलिवेटेड कॉरिडोर और अंडरपास का निर्माण किया है.
ये भी पढ़ेंः Mahila Samman Yojana 2024: महिलाओं को कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ, कब से होगी शुरू, इन 6 सवालों से दूर होगा कंफ्यूजन
सड़कों और फ्लाईओवर से होगी पैसों की बचत
दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने बजट पेश करते हुए कहा कि दुनिया के किसी भी राज्य में सड़कों की गुणवत्ता से इकानमी की रफ्तार तय होती है, जितना ज्यादा सरकार सड़कों पर खर्च करती है. उतना ही ज्यादा आम आदमी के लिए समय और पैसों की बचत मुमकिन होती है.
निर्माण कार्यों पर दिया जा रहा है जोर
इन दिनों दिल्ली के कई फ्लाईओवर और एलिवेटेड कॉरिडोर पर निर्माण कार्य तेजी के साथ चल रहा है. जो साल 2024-25 में दिल्लीवालों को सौगात के तौर पर दिया जाएगा. बता दें कि पंजाबी बाग फ्लाईओवर और राजा गार्डन फ्लाईओवर के बीच इंटीग्रेटेड कॉरिडोर का निर्माण कार्य तेजी के साथ चल रहा है. रिपोर्ट के अनुसार, इन फ्लाईओवरों का निर्माण कार्य 80 प्रतिशत पूरा हो चुका है. 2024-25 के अंत तक दिल्ली में छह नए फ्लाईओवर दिल्ली वालों को समर्पित किए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः Crop Loss Compensation: 15 मार्च तक खराब फसल का ब्यौरा पोर्टल अपलोड करें किसान, मुआवजा देगी सरकार
ये फ्लाईओवर और कॉरिडोर इस साल होंगे शुरू
बता दें कि रानी झांसी रोड जंक्शन से आजादपुर कॉरिडोर पर मेट्रो के साथ डबल डेकर फ्लाईओवर, करावल नगर- घोंडा-बृजपुरी जंक्शन पर मेट्रो के साथ डबल डेकर फ्लाईओवर, बारापुला फेज-तीन एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण-नंद नगरी से गगन सिनेमा जंक्शन पर फ्लाईओवर, आनंद विहार आरओबी से अप्सरा बार्डर आरओबी तक का फ्लाईओवर, मुकरबा चौक आउटर रिंग रोड पर अंडरपास का निर्माण कार्य लगभग पूरा हो चुका है, जो इस साल से शुरू हो सकते हैं.