Gold-Silver Price Today: दिवाली के बाद सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानें कितने कम हुए गोल्ड-सिल्वर के रेट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1957849

Gold-Silver Price Today: दिवाली के बाद सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानें कितने कम हुए गोल्ड-सिल्वर के रेट

Delhi Gold-Silver Price Today: 14 अक्टूबर 2023 मंगलवार को राजधानी दिल्ली में का सोने (Gold) का रेट 24 कैरेट के लिए 60,640 रुपये प्रति 10 ग्राम यानी एक तोला है और वहीं 22 कैरेट सोने के लिए 55,700 रुपये प्रति तोला (10 ग्राम) है. 

Gold-Silver Price Today: दिवाली के बाद सोना-चांदी हुआ सस्ता, जानें कितने कम हुए गोल्ड-सिल्वर के रेट

Gold-Silver Price Today: अगर आप भी सोना-चांदी खरीदना चाहते हैं या सोने में निवेश (gold invest) करना चाहते हैं तो बता दें कि 14 अक्टूबर 2023 मंगलवार के दिन  देश की राजधानी दिल्ली में सोने (Gold) का भाव  22 कैरेट के लिए 55,700 रुपये प्रति तोला (10 ग्राम) है और वहीं 24 कैरेट के लिए 60,640 रुपये प्रति 10 ग्राम यानी एक तोला है.

सोने के दाम में आई गिरवाट (Delhi gold Price Today)
राजधानी दिल्ली के कल यानी सोमार गोवर्धन के दिन 24K Gold) 24 कैरेट सोना  61,740 रुपये प्रति 10 ग्राम बिका जबकि (22K Gold) 22 कैरेट सोना  55,690 रुपये प्रति 10 ग्राम भाव रहा. यानी सोने के दाम में लगभग एक से डेढ़ हजार रुपये तक की गिरावट देखने को मिली है.

ये भी पढ़ें: 22 या 23 नवंबर कब है Dev Uthani ekadashi, जानें पूजा मुहूर्त और और व्रत का महत्व

चांदी के भाव में कल से नहीं आया बदलाव (Delhi Silver Price Today)
वहीं चांदी के भाव में भी दिवाली के मुकाबले गिरावट दर्ज की गई है. 10 ग्राम चांदी के दाम 724 रुपये है इसके मुताबिक एक किलो चांदी के दाम 72,400 हजार है, जो कि पिछले दिनों से 2 हजार रुपये कम है. बता दें कि चांदी धनतेरस के दिन 74 हजार प्रति किलो, दिवाली पर 73 हजार और गोवर्धन के दिन चांदी के दाम 72,400 थे. इसका मतलब हुआ कि कल के मुकाबले में आज भी चांदी के दामों में कोएई बदलाव नहीं आया है. 

जानें 22 और 24 कैरेट सोने में अंतर
24 कैरेट सोना 99.9% प्योर होता है और 22 कैरेट 91% शुद्ध होता है. गोल्ड की ज्वेलरी ज्यादातर 22 कैरेट में बनाई जाती है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर आभूषण तैयार किए जाते हैं. जबकि 24 कैरेट सोना सबसे शुद्ध होता है, बता दें कि 24 कैरेट सोने के आभूषण नहीं बनाए जा सकते और उसको आकार भी नहीं दिया जा सकता है.

Trending news