Arvind Kejriwal: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP) ने अभी से सक्रियता बढ़ा दी है. पार्टी ने गुरुवार को पब्लिक अफेयर्स कमेटी (PAC) की बैठक बुलाई है, जो कि शाम 12 बजे पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की अध्यक्षता में आयोजित होने की संभावना है. इस बैठक में दिल्ली विधानसभा के उम्मीदवारों की पहली सूची और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर निर्णय लिया जाएगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

चुनावी समय सीमा
दिल्ली विधानसभा चुनाव में करीब तीन महीने शेष रह गए हैं, इसी कारण से यह बैठक अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है. पार्टी के शीर्ष नेता बदले हुए राजनीतिक परिदृश्य को ध्यान में रखते हुए चुनाव से संबंधित कई अहम मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं. यह समय चुनावी रणनीति बनाने का है, जिससे पार्टी अपने वोट बैंक को मजबूत कर सके.


ये भी पढ़ें: बिजली बिल होगा कम, हर महीने होगी महाबचत, दिल्ली सरकार ने लॉन्च किया ये पोर्टल


पिछली बैठक का महत्व
आम आदमी पार्टी की पब्लिक अफेयर्स कमेटी की आखिरी बैठक 16 सितंबर को हुई थी. इस बैठक का आयोजन तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद किया गया था, जब अरविंद केजरीवाल ने सीएम पद से इस्तीफा दिया था. पिछली बैठक में आतिशी को दिल्ली का नया सीएम बनाए जाने का फैसला लिया गया था, जो पार्टी में एक महत्वपूर्ण बदलाव था.


चुनावी मुद्दों पर चर्चा
फरवरी में दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर चुनाव होने हैं. इस चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी युद्ध स्तर पर जुटी हुई है. पार्टी के लिए यह चुनाव प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है, खासकर तब जब कई महत्वपूर्ण नेता जैसे राजपाल गौतम और कैलाश गहलोत ने पार्टी छोड़ दी है. इसके अलावा, सत्येंद्र जैन की सक्रियता भी कम हो गई है, जिससे पार्टी के संगठनात्मक ढांचे पर भी प्रभाव पड़ सकता है.


पीएसी में शामिल नेता
AAP की पब्लिक अफेयर्स कमेटी में कई प्रमुख नेता शामिल हैं, जिनमें अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, और आतिशी जैसे दिग्गज शामिल हैं. यह बैठक पार्टी के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लेने का अवसर प्रदान करेगी, जिससे आगामी चुनाव की तैयारी को मजबूती मिलेगी.