Goida News: अमेरिका में गोंडा के कारोबारी की गोली मारकर हत्या, नौकरी छोड़ व्यापार में रखा कदम
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2523745

Goida News: अमेरिका में गोंडा के कारोबारी की गोली मारकर हत्या, नौकरी छोड़ व्यापार में रखा कदम

Goida Hindi News: गोंडा के के निवासी की अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई. वे एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. वे 1990 से अमेरिका में रहकर प्रोफेसर और बाद में कारोबारी के रूप में काम कर रहे थे. 

 

Goida News

Goida News/अतुल कुमार यादव: यूपी के गोंडा के निवासी की अमेरिका में गोली मारकर हत्या कर दी गई. भारतीय समय के अनुसार घटना सुबह 3:30 बजे की है, जब वे एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. इस दौरान बदमाशों ने उनकी कार पर हमला कर उन्हें गोली मार दी. सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. आइए जानते हैं पूरा मामला विस्तार से..

गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के तुलसीपुर माझा गांव निवासी 58 वर्षीय डॉक्टर श्रीराम सिंह की अमेरिका के जॉर्जिया प्रांत के अटलांटा शहर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. जब वे एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे. अज्ञात बदमाशों ने उनकी कार पर हमला कर उन्हें गोली मार दी. घटना की सूचना उनके बड़े बेटे अमित सिंह ने सुबह 5 बजे भारत में परिजनों को दी. मृतक के छोटे भाई शिवाजी सिंह ने बताया कि स्थानीय पुलिस ने घटना की पुष्टि की है और मामले की जांच कर रही है.

1990 से अमेरिका में थे सक्रिय
डॉ. श्रीराम सिंह ने 1990 में अटलांटा कृषि विश्वविद्यालय में प्रोफेसर के रूप में अपनी सेवाएं दी थीं. दो साल पहले उन्होंने नौकरी छोड़कर व्यापार में कदम रखा. उनके पास अटलांटा, कोलंबस और मिडलैंड में शॉपिंग मॉल, पेट्रोल पंप, होटल और रेस्टोरेंट्स थे.

परिवार की मांग
डॉ. श्रीराम सिंह की पत्नी शांति देवी और उनके दोनों पुत्र अमेरिका में ही रहते हैं. परिवार ने केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री से मामले में निष्पक्ष जांच और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. साथ ही अमेरिका में रह रहे उनके परिवार को सुरक्षा प्रदान करने की अपील भी की है.

इसे भी पढे़: 

'आज का रावण भी बांटने का काम कर रहा', सीएम योगी ने अयोध्या से कैसे विपक्ष पर चलाए तीर

Basti News:बस्ती में डिलिवरी होते ही जच्चा-बच्चा को वार्ड में ताला लगाकर बंद किया, एएनएम की बेरहमी पर मचा बवाल

 

 

Trending news