इस मुद्दे पर दिल्ली सरकार और एलजी में शुरू हुई तनातनी, आतिशी ने मांग लिया 10 दिनों का हिसाब
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पदभार संभाले हुए 10 दिन हो चुके हैं और दिल्ली सरकार ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया है. 26 मई के दिन नए एलजी ने शपथ ली थी. उन्होंने कहा था कि सड़कों पर रहूंगा, वहां से काम करूंगा.
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में नए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को पदभार संभाले हुए 10 दिन हो चुके हैं और दिल्ली सरकार ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया है. 26 मई के दिन नए एलजी ने शपथ ली थी. उन्होंने कहा था कि सड़कों पर रहूंगा, वहां से काम करूंगा. मैं पूछना चाहती हूं कि एलजी ने दिल्ली की कानून व्यवस्था सुधारने के लिए क्या किया है. पिछले 10 दिनों में उन्होंने कितने थानों का निरीक्षण किया, उनके अधीन सीरियस क्राइम से संबंधित पुलिस को क्या-क्या आदेश दिए गए.
ये भी पढ़ें: बाइक और 2 लाख रुपये के लिए बहू को फंदे पर लटकाया, 5 पर केस दर्ज
आतिशी ने कहा कि दिल्ली में इन 10 दिनों के दौरान कई संगीन अपराध हुए हैं. संगम विहार और वजीराबाद में हुए अपराधों का जिक्र करते हुए उन्होंने पूछा क्या इन थानों का नीरिक्षण किया गया. अम्बेडकर नगर में मर्डर हुआ क्या एलजी ने एक्शन लिया. आदर्श नगर में पीट पीटकर मौत हुई क्या वे थाने गए. जोर बाग में मेट्रो में महिला से बदसलूकी हुई उन्होंने क्या किया.
एलजी बताएं कितने पुलिस थानों के निरीक्षण किए. पुलिस अफसर महिलाओं पर वायलेंस करते पाए जा रहे हैं. केंद्र ने जैसे एलजी को कहकर भेजा है कि वे दिल्ली पुलिस से वे दूर रहें, क्योंकि 10 दिनों में जहां-जहां संगीन अपराध हुए वहां कोई कार्रवाई नहीं हुई. एलजी ने महिलाओं की सुरक्षा पर कोई बैठक नहीं की है. ऐसा लगता है कि केंद्र सरकार ने आपको निर्देश दिए हैं कि महिला सुरक्षा आपका काम नहीं, केजरीवाल सरकार में दखल करना ही आपका काम है.
इससे पहले आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के नए उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर संवैधानिक व्यवस्था को बिगाड़ने का आरोप लगाया था. एलजी सक्सेना ने दिल्ली जल बोर्ड की मीटिंग ली थी, जिसको लेकर आम आदमी पार्टी ने आपत्ति जताई थी. शुक्रवार को एलजी से मुलाकात के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने बताया था पानी समेत कुछ मुद्दों को लेकर एलजी से मुलाकात हुई. हम सहज समन्वय कर रहे हैं.
WATCH LIVE TV