Delhi Government: दिल्ली चुनाव से पहले 80,000 बुजुर्गों को मिलेगा फायदा, अरविंद केजरीवाल ने की घोषणा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को 80 हजार बुजुर्गों के लिए प्रतिमाह 2000 रुपए की पेंशन योजना की घोषणा की. यह योजना बुजुर्गों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए महत्वपूर्ण कदम है.
Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को 80 हजार बुजुर्गों के लिए प्रतिमाह 2000 रुपए की पेंशन योजना की घोषणा की. यह योजना बुजुर्गों के जीवन स्तर को सुधारने के लिए महत्वपूर्ण कदम है. इस घोषणा के बाद से मात्र 24 घंटे में 10 हजार आवेदन प्राप्त हुए हैं, जो इस योजना की लोकप्रियता को दर्शाता है.
बुजुर्गों की मांग का सम्मान
केजरीवाल ने कहा कि जब भी वह लोगों के बीच जाते थे, बुजुर्ग उनसे पेंशन शुरू करने की मांग करते थे. उन्होंने यह भी बताया कि 2015 में उनकी सरकार बनने के समय 3.32 लाख बुजुर्गों को पेंशन मिलती थी, जिसे बढ़ाकर 4.50 लाख किया गया. अब 80 हजार की और वृद्धि की जा रही है, जो बुजुर्गों की लंबे समय से चली आ रही मांग का सम्मान करती है.
योजना का कार्यान्वयन
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने बताया कि कैबिनेट ने इस योजना को पास कर दिया है और इसे तुरंत लागू कर दिया गया है. पेंशन के लिए आवेदन करने के लिए एक पोर्टल भी चालू कर दिया गया है. 60 से 69 साल के बुजुर्गों को 2000 रुपए और 70 साल या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को 2500 रुपए की पेंशन मिलेगी.
ये भी पढ़ें: नोएडा के 16 मेट्रो स्टेशनों पर मिलेगी पार्किंग सुविधा, खुलेंगे ईवी चार्जिंग स्टेशन
भाजपा पर कटाक्ष
केजरीवाल ने भाजपा पर तंज कसते हुए कहा कि अन्य राज्यों में बुजुर्गों को केवल 500-600 रुपए मिलते हैं, जबकि आम आदमी पार्टी की सरकार में पेंशन राशि अधिक है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन सरकार चुनने में नुकसान है और भाजपा की जगह आम आदमी पार्टी का समर्थन करना बेहतर है.
बुजुर्गों का आशीर्वाद
केजरीवाल ने कहा कि बुजुर्गों के आशीर्वाद से ही उन्हें बाहर आने का मौका मिला. उनका मानना है कि बुजुर्गों को पेंशन देने से न केवल आशीर्वाद मिलता है, बल्कि इससे राजस्व में भी वृद्धि होगी.