Delhi News: दिल्ली के अस्पतालों में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर फेडरेशन ऑफ आल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन ने दिल्ली स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की. अस्पतालों में हिंसक घटना को लेकर फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन ने चिंता जताई. मंत्री सौरभ भारद्वाज ने फेडरेशन के पदाधिकारी को सुरक्षा का आश्वासन दिया. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अपराधियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
सौरभ भारद्वाज ने कहा डॉक्टर और अस्पताल कर्मचारियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए सभी संभव कदम उठाए जाएंगे. साथ ही कहा कि जीटीबी अस्पताल में हुई फायरिंग के चलते मरीज की मौत के अपराधियों के खिलाफ मौजूदा कानून व्यवस्था के अनुसार सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. यह फैसला सौरभ भारद्वाज ने फेडरेशन ऑफ आल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन के साथ हुई बैठक के बाद लिया. 


ये भी पढ़ें: Delhi: GTB अस्पताल के मरीज की हत्या मामले में हासिम बाबा गैंग के 2 बदमाश गिरफ्तार


सौरभ भारद्वाज ने डॉक्टरों और कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर कुछ महत्वपूर्ण निर्णय लिए हैं: 
1. सभी अस्पतालों की आपातकालीन प्रविष्टियां पर मेटल डिटेक्टर की स्थापना की जाएगी.
2. बड़े अस्पतालों की आपातकालीन प्रविष्टियां पर दो सशस्त्र गाड़ी की तैनाती की जाएगी.
3. अस्पतालों में एक पुलिस कांस्टेबल की 24 घंटे ड्यूटी लगाई जाएगी, उसके लिए पुलिस आयुक्त से बात की जाएगी. 
4. मौजूदा कानून और नियमों के अनुसार हमलावरों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
5. अस्पतालों में उचित कार्य प्रणाली के साथ-साथ सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था की जाएगी.


जीटीबी अस्पताल में गोली मारकर मरीज की हत्या
बता दें कि 14 जुलाई को दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भर्ती मरीज पर वार्ड में गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने हत्या के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. जिनका हासिम बाबा गैंग के कनेक्शन है. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने कहा कि वह किसी और व्यक्ति को मारने आए थे, लेकिन गलत पहचान होने से किसी और की हत्या कर दी.