Delhi Murder: GTB अस्पताल के मरीज की हत्या मामले में हासिम बाबा गैंग के 2 बदमाश गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2337465

Delhi Murder: GTB अस्पताल के मरीज की हत्या मामले में हासिम बाबा गैंग के 2 बदमाश गिरफ्तार

Delhi Murder News: जीटीबी अस्पताल में भर्ती मरीज की हत्या में शामिल दो आरोपियों को पुलिस में गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी कुख्यात हासिब बाबा गैंग के सदस्य बताए जा रहें है. आरोपियों के निशाने पर भर्ती दूसरा मरीज था, गलत पहचान की वजह से किसी और की हत्या कर दी.

Delhi Murder: GTB अस्पताल के मरीज की हत्या मामले में हासिम बाबा गैंग के 2 बदमाश गिरफ्तार

Delhi Murder News: जीटीबी अस्पताल में भर्ती मरीज की हत्या में शामिल दो आरोपियों को पुलिस में गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी कुख्यात हासिब बाबा गैंग के सदस्य बताए जा रहें है. आरोपियों के निशाने पर भर्ती दूसरा मरीज था, गलत पहचान की वजह से किसी और की हत्या कर दी.

शाहदरा जिला के दिलशाद गार्डन स्थित जीटीबी अस्पताल में भर्ती मरीज की हत्या में शामिल दो आरोपियों को पुलिस में गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी कुख्यात हासिब बाबा गैंग के सदस्य बताए जा रहें है. आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि उनके निशाने पर अस्पताल में भर्ती दूसरा मरीज था, गलत पहचान की वजह से दूसरे मरीज की हत्या कर दी.

शाहदरा जिला के डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान फैज और फरहान के तौर पर हुई है. दोनों दिल्ली से सटे लोनी के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि रविवार को जीटीबी अस्पताल के वार्ड नंबर 24 में भर्ती रियाजुद्दीन नाम के मरीज की वार्ड में बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर कर दी थी. हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई.

पुलिस ने वार्ड के पास लगे कैमरों की वीडियो फुटेज निकाला गया. भूतल के कैमरों का सीसीटीवी फुटेज भी प्राप्त किया गया. जिसमें 4 व्यक्ति अस्पताल के आपातकालीन द्वार में प्रवेश करते हुए दिखाई दिए.

संबंधित खबरें: Delhi News: GTB अस्पताल में गोलीबारी, इलाज कराने आए शख्स की गोली मारकर हत्या

जांच में एक व्यक्ति जो उसी अस्पताल और उसी वार्ड में भर्ती था और जिसे 12 जून को कुछ व्यक्तियों ने गोली मार दी थी.  उसने बताया कि उसकी हासिम बाबा गिरोह के साथ कुछ प्रतिद्वंद्विता है और ये लोग उसे मारने आए थे, लेकिन दूसरे व्यक्ति को मार डाला और जो उसके बगल के बेड पर था.

घटना की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों को पकड़ने के लिए टीमों का गठन किया गया. वीडियो फुटेज में व्यक्तियों की पहचान इनपुट के आधार पर की गई. आरोपी की इंस्टाग्राम आईडी भी हासिल की गई और उनके मोबाइल नंबर भी हासिल किए गए. सीडीआर का विश्लेषण किया गया. 

सीडीआर के आधार पर लक्ष्मी गार्डन, लोनी उत्तर प्रदेश में छापा मारा गया और एक संदिग्ध व्यक्ति 20 साल के फैज को पकड़ा गया और उससे पूछताछ की गई.
निरंतर पूछताछ पर उन्होंने खुलासा किया कि फहीम उर्फ बादशाह खान इस घटना का मास्टर माइंड है. फैज और उनके दो भाई फौजान और मोइन खान आमतौर पर फहीम उर्फ बादशाह खान से मिलते हैं और हासिम बाबा गिरोह से संबंधित हैं और इसके लिए काम करते हैं. 

संबंधित खबरें: GTB Hospital Murder: गोलियां थीं किसी और के लिए पर मारा गया रियाजुद्दीन, पत्नी हिना के खुलासे ने चौंकाया

जिसके बाद चौहान बांगड़ इलाके से फरहान को भी गिरफ्तार कर लिया गया. दोनों संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई. दोनों ने खुलासा किया कि फहीम दिल्ली के बाबर पुर स्थित अपने फ्लैट पर सभी को बुलाया था. घटना की तारीख पर सभी लोग बाबर पुर में फहीम के फ्लैट पर थे. फहीम ने उन्हें जीटीबी अस्पताल में वार्ड 24 में भर्ती एक व्यक्ति (मृतक के अलावा) को मारने का निर्देश दिया.

दोनों ने यह भी खुलासा किया कि फायरिंग करने के बाद फहीम उन्हें जीटीबी से भागने का निर्देश दे रहा था. साथ ही बताया कि दोपहर में फहीम ने उनमें से चार को जीटीबी अस्पताल जाने और लक्ष्य को गोली मारने का निर्देश दिया. उन्हें जीटीबी अस्पताल ले जाने के लिए बाइक फैज ने प्रदान की गई थी. जीटीबी अस्पताल में फायरिंग के बाद मोइन खान और फैज लोनी स्थित अपने घर भाग गए थे. मामले की आगे की जांच जारी है. 

Input: Raj Kumar Bhati

लेटेस्ट और ट्रेंडिंग Delhi News पढ़ने के लिए Zee Delhi NCR Haryana को फॉलो करेंं। ब्रेकिंग न्यूज़ और टॉप हेडलाइंस Zee Delhi Live TV पर देखें।