दिल्ली के हर बच्चे तक क्वालिटी एजुकेशन पहुंचाने के लिए शिक्षा निदेशालय और MCD साथ मिलकर काम करेंगे.
Trending Photos
नई दिल्लीः केजरीवाल सरकार के स्कूलों में आई शिक्षा क्रांति अब MCD के स्कूलों में भी जल्द गी दिखाई देने वाली है. दिल्ली के हर बच्चे तक क्वालिटी एजुकेशन पहुंचाने के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के विजन पर काम करते हुए अब शिक्षा निदेशालय और MCD के स्कूल साथ मिलाकर काम करेंगे. इस दिशा में आगामी सत्र के लिए दोनों विभागों के एक्शन प्लान को जानने के लिए शिक्षा मंत्री आतिशी व मेयर शैली ओबरॉय ने MCD कमिश्नर ज्ञानेश भारती, शिक्षा सचिव अशोक कुमार सहित शिक्षा निदेशालय, MCD व SCERT के अधिकारीयों के साथ संयुक्त बैठक की.
इस मौके पर शिक्षा मंत्री ने कहा कि दिल्ली के हर बच्चे तक क्वालिटी एजुकेशन पहुंचाने के लिए शिक्षा निदेशालय और MCD साथ मिलकर काम करेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के स्कूलों के शिक्षकों को विदेशों में ट्रेनिंग मिली, जिसने शिक्षा क्रांति में अहम भूमिका निभाई और अब MCD स्कूलों के शिक्षकों के लिए भी अंतर्राष्ट्रीय ट्रेनिंग का रोडमैप तैयार करने की जरुरत है. इन ट्रेनिंग की मदद से हमारे MCD स्कूलों के शिक्षकों का आत्मविश्वास मिलेगा, उन्हें वर्ल्ड-क्लास एक्सपोजर मिलेगा, जिससे वो अपने स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों को वर्ल्ड-क्लास एजुकेशन दे सकेंगे.
ये भी पढ़ेंः आजीविका चलाने के लिए दिल्ली सरकार ने किया ये बड़ा ऐलान, इन लोगों को दिए जाएंगे तिपहिया वाहन
शिक्षकों की ट्रेनिंग को लेकर शिक्षा मंत्री आतिशी ने SCERT के अधिकारीयों को निर्देश दिए कि नए सत्र से दिल्ली सरकार और MCD के स्कूलों के लिए संयुक्त ट्रेनिंग का एक्शन प्लान बनाया जाए. साथ ही उन्होंने नए शैक्षणिक सत्र के लिए MCD और शिक्षा विभाग के स्कूल प्रमुखों के लिए जॉइंट ओरिएंटेशन प्रोग्राम आयोजित करने के निर्देश भी दिए. उन्होंने कहा कि ये दोनों विभगों के शिक्षकों के लिए एक दूसरे से सीखने का भी बहुत अच्छा मौका साबित होगा.
The beginning of a new era- CM @ArvindKejriwal’s Education Revolution will now also reach every child studying in an MCD School!
Mayor @OberoiShelly and I sat with the education team of MCD and Delhi Govt, to plan the process of reforms in MCD schools pic.twitter.com/TxpVj8ksza
— Atishi (@AtishiAAP) April 4, 2023
उन्होंने कहा कि हर साल MCD स्कूलों से लाखों बच्चे दिल्ली सरकार के स्कूलों में कक्षा 6 में दाखिला लेते है. इन बच्चों की शैक्षिक जरूरतों को समझने के लिए जरुरी है कि दिल्ली सरकार और MCD स्कूलों के शिक्षकों की संयुक्त ट्रेनिंग की जाए. ये ट्रेनिंग दोनों विभागों के शिक्षकों का प्रोफेशनल और स्किल डेवलपमेंट तो करेगी ही साथ ही यह एक अवसर भी होगा जहां शिक्षक एक दूसरे के समक्ष आने वाली चुनौतियों को भी समझ सकेंगे. बैठक में शिक्षा मंत्री ने शिक्षा निदेशालय, MCD और SCERT को साथ मिलकर एक जॉइंट एक्शन ग्रुप बनाने के निर्देश भी दिए.
ये भी पढ़ेंः सीवेज के वेस्ट पानी से चमकेगी दिल्ली की सड़कें, जानें क्या है दिल्ली सरकार का प्लान?
उन्होंने कहा कि ये तीनों विभाग साथ मिलकर एक एक्शन ग्रुप बनाए जो बच्चों के लिए कंटेंट व करिकुलम डेवलपमेंट, असेसमेंट व शिक्षकों की ट्रेनिंग के क्षेत्र में संयुक्त रूप से काम करें. इस मौके दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा कि केजरीवाल जी के नेतृत्व में दिल्ली सरकार के स्कूलों में पिछले 8 सालों में शानदार बदलाव आए है. इन बदलावों से सीखकर हम कम समय में ही एमसीडी के स्कूलों को भी विश्वस्तरीय स्कूलों में तब्दील करेंगे और हर बच्चे तक क्वालिटी एजुकेशन पहुंचाने का काम करेंगे.
उन्होंने कहा कि अब MCD और दिल्ली सरकार के स्कूल साथ मिलकर काम करेंगे तो हमें एक दूसरे से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा और इसका फायदा दिल्ली के लाखों बच्चों को मिलेगा.
(इनपुटः बलराम पांडेय)