AIIMS Delhi:एम्स के लिए जल्द होगी 2 नए बस रूट की शुरुआत, जानें किसे मिलेगा फायदा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1289438

AIIMS Delhi:एम्स के लिए जल्द होगी 2 नए बस रूट की शुरुआत, जानें किसे मिलेगा फायदा

एम्स अस्पताल आने वाले लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अब जल्द ही दिल्ली सरकार नई दिल्ली रेलवे स्टेशन और नेहरू प्लेस से दो नए बस रूट की शुरुआत करने वाली है. 

AIIMS Delhi:एम्स के लिए जल्द होगी 2 नए बस रूट की शुरुआत, जानें किसे मिलेगा फायदा

AIIMS Delhi: दिल्ली सरकार लगातार लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए आवागमन को आसान बनाने का प्रयास कर रही है. इसी क्रम में अब जल्द ही एम्स अस्पताल आने-जानें के लिए बसों के 2 नए रूट की शुरुआत की जाएगी. पहला रूट नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से और दूसरा रूट नेहरू प्लेस होते हुए एम्स अस्पताल पहुंचेगा. 

Delhi-NCR Weather Update: झमाझम बारिश से खुशनुमा हुआ दिल्ली का मौसम, अधिकतम तापमान में भी आई कमी

पहला रूट
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से एम्स अस्पताल का रूट लगभग 30 किमी लंबा है, इसमें बसें दिल्ली गेट, आइटीओ, हुमायूं का मकबरा, आश्रम, लाजपत नगर, साउथ एक्सटेंशन, एम्स, केंद्रीय सचिवालय, कनाट प्लेस होते हुए फिर नई दिल्ली रेलवे स्टेशन तक जाएंगी. 

E-Verification for ITR: ITR फाइल करने  के बाद वेरिफिकेशन की समय सीमा हुई कम, मिलेगा महज इतने दिन का समय

दूसरा रूट
नेहरू प्लेस से एम्स अस्पताल का रूट लगभग 28 किमी लंबा है, इस रूट की बसें चिराग दिल्ली, आइआइटी दिल्ली, मुनिरका, मोती बाग, एम्स, मूलचंद, कैलाश कालोनी होते हुए नेहरू प्लेस तक जाएंगी. 

दिल्लीवासियों पर गिरी महंगाई की गाज, IGL ने 2.63 प्रति यूनिट बढ़ाए PNG के दाम

 

दूसरे राज्य से आने वाले लोगों को होगा फायदा
एम्स में इलाज के लिए कई राज्यों से लोग दिल्ली आते हैं, ऐसे में उन्हें स्टेशन से अस्पताल पहुंचने के लिए ज्यादा समय और पैसे खर्च करने पड़ते हैं. इन नए रूट की शुरुआत होने के बाद लोग कम पैसों में आसानी से एम्स अस्पताल पहुंच जाएंगे. 

 

 

Trending news