Delhi: प्रदूषण के कारण फिर से GRAP 3 लागू, जानें क्या खुला और क्या रहेगा बंद
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1471043

Delhi: प्रदूषण के कारण फिर से GRAP 3 लागू, जानें क्या खुला और क्या रहेगा बंद

Delhi News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूशण को देखते हुए Grap-3 लागू कर दिया गया है, जानें की ग्रैप-3 के तहत पाबंदियों में क्या खुला रहेगा और क्या बंद रहेगा. 

Delhi: प्रदूषण के कारण फिर से GRAP 3 लागू, जानें क्या खुला और क्या रहेगा बंद

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में पिछले कुछ दिनों से हवा बहुत ही ज्यादा खराब हो चुकी है. दिल्ली में AQI में भी दिन प्रतिदन बढ़त देखी जा रही है. एयर क्वालिटी के बढ़ने की वजह से वेंटिलेशन और हवा की गति कम रही. इसके बाद दिल्ली NCR में  ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) के तीसरे चरण के प्रतिबंध लागू कर दिए गए हैं. जिसके चलते   निर्माण और तोड़फोड़ से जुड़ी गतिविधियों पर तत्काल प्रभाव से प्रतिबंध लग चुका है. इस प्रतिबंध में प्लंबिंग, इंटीरियर डिजाइनिंग, वायरिंग आदि समेत उन कामों को छूट दी गई है, जिससे प्रदषण नहीं होता. आइए जानते हैं GRAP-3 की तहत क्या खुला रहेगा और किस पर प्रतिबंध रहेगा. 

इन कामों पर लगा प्रतिबंध
-निर्माण और तोड़फोड़ के काम बंद रहेंगे.
-सड़कों पर वैक्यूम आधारित सफाई तेज होगी.
-प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर भी रोक लगाई गई है.

ये भी पढ़ें: Delhi: कड़कड़डूमा के होटल में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की 6 गाड़ियां मौजूद

 

इन कामों को मिली है छूट
- यातायात के साधन जैसे रेलवे, DMRC, एयरपोर्ट और ISBT, नैशनल सिक्योरिटी, डिफेंस से जुड़े काम.
-राष्ट्रीय महत्व से जुड़े काम, अस्पताल से जुड़े काम, पब्लिक प्रोजेक्ट जैसे NH निर्माण आदि.
-सफाई से जुड़े प्रोजक्ट आदि का काम जारी रहेंगे.

मौसम विभाग के अनुसार सोमवार तक हवा की गति में तेजी आएगी
मौसम विभाग की मानें तो हवा की गुणवत्ता बेहद खराब हो चुकी है.शनिवार शाम से शांत हवाओं की वजह से रविवार की सुबह हवा की स्थिति बिगड़ गई. मगर रविवार दोपहर से हवा की स्पीड में थोड़ा सुधार आया. रविवार दोपहर तक हवा की गति 8-10 किमी प्रति घंटे तक पहुंच गई थी, जिसके चलते सोमवार तक इसके और बढ़ने की उम्मीद है.