Delhi Crime: नादिर हत्याकांड मामले में शूटर मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, अब होगी हाशिम बाबा से पूछताछ
Delhi Nadir shah Murder: नादिर शाह हत्याकांड में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने कुख्यात हाशिम बाबा गैंग के शूटर अनस और असद को अरेस्ट कर लिया है. नावहीं अब इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा से भी पूछताछ करेगी.
Delhi Greater Kailash Murder: 12 सितंबर को दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश में 35 साल के जिम संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, इस मामले में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने कुख्यात हाशिम बाबा गैंग के शूटर अनस और असद को अरेस्ट कर लिया है. नादिर शाह हत्याकांड में दोनों शूटरों की भूमिका की जांच की जा रही है. वहीं अब इस मामले में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा से भी पूछताछ करेगी.
ये भी पढ़ें- Delhi Crime: ग्रेटर कैलाश में जिम संचालक की गोली मारकर हत्या, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली जिम्मेदारी
क्या है पूरा मामला
12 सिंतबर को ग्रेटर कैलाश इलाके में अफगान मूल के 35 वर्षीय नादिर शाह पुत्र जहीर शाह की गोली मारकर हत्या कर दी गई. लॉरेंस बिश्नोई गैंग के रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी. पुलिस जांच में पता चला है कि दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर हाशिम बाबा जो कि लारेंस विश्नोई गैंग के लिए काम करता है, नासिर हत्याकांड में शामिल शूटर के संपर्क में था. जेल से हाशिम बाबा शूटर से बातचीत कर रहा था.
पुलिस के साथ मुठभेड़
गुरुवार सुबह दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल और यूपी पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में मुजफ्फरनगर के खतौली में पुलिस और आरोपियों के बीच मुठभेड़ हो गई. दोनों शूटर को जब पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्यवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई. इस दौरान दोनों आरोपियों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल दोनों शूटर अस्पताल में हैं. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों पर कई अपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं नादिर हत्याकांड मामले में मोस्ट वांटेड हैं.
हाशिम बाबा से पूछताछ
दोनो शूटर की गिरफ्तारी के बाद अब पुलिस इस मामले में तिहाड़ जेल में बंद हाशिम बाबा से भी पूछताछ करेगी. दिल्ली पुलिस ने हाशिम बाबा की कस्टडी के लिए कोर्ट में प्रोडक्शन वारंट लगाया है. हाशिम बाबा की कस्टडी मिलते ही नादिर हत्याकांड मामले में पुलिस उससे पूछताछ करेगी.
दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!