Delhi Rain: दिल्ली में तबाही की बारिश, सब्जी मंडी में गिरा मकान तो दरियागंजा में गिरी स्कूल की दीवार
Delhi House Collapsed: दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में 1 मंजिल का मकान गिरने का मामला सामने आ रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक मकान गिरने से मलबे में एक शख्स के दबे होने की आशंका है.
Delhi House Collapsed: दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में 1 मंजिल का मकान गिरने का मामला सामने आ रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक मकान गिरने से मलबे में एक शख्स के दबे होने की आशंका है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी हैं.
मामले की जानकारी मिलने पर कुल 5 फायर टेंडर घटनास्थल पर पहुंचे है और राहत बचाव का काम जारी है. दिल्ली अग्निशमन सेवा के एक अधिकारी ने बताया कि उत्तरी दिल्ली के सब्जी मंडी इलाके में बुधवार को भारी बारिश के बाद एक मकान ढह गया. एक अधिकारी ने कहा, हमें रात 8:57 बजे रॉबिन सिनेमा के पास घंटा घर के पास सब्जी मंडी इलाके में एक घर के ढहने के बारे में फोन आया. पांच दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया.
इसी के साथही शहर में हुई बारिश के बाद दरियागंज में हैप्पी स्कूल की दीवार भी गिर गई, जिससे कई गाड़ियां दबी गई.
खबर को अपडेट किया जा रहा है.