Delhi News: सदर बाजार की 2 दुकानों पर छापेमारी के दौरान 806 किलो अवैध पटाखे जब्त, दुकानदार गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1930495

Delhi News: सदर बाजार की 2 दुकानों पर छापेमारी के दौरान 806 किलो अवैध पटाखे जब्त, दुकानदार गिरफ्तार

दिल्ली में पटाखा बैन होने के बाद अवैध रूप से पटाखे बेचने वालों पर दिल्ली पुलिस की पैनी नजर है. दिल्ली के सदर बाजार इलाके में दो दुकानों पर छापेमारी कर थाना पुलिस ने करीब 806 किलो अवैध रूप से बिकने वाले पटाखे बरामद किए.

Delhi News: सदर बाजार की 2 दुकानों पर छापेमारी के दौरान 806 किलो अवैध पटाखे जब्त, दुकानदार गिरफ्तार

Delhi Fire Crackers Ban News: दिल्ली में पटाखा बैन होने के बाद अवैध रूप से पटाखे बेचने वालों पर दिल्ली पुलिस की पैनी नजर है. दिल्ली के सदर बाजार इलाके में दो दुकानों पर छापेमारी कर थाना पुलिस ने करीब 806 किलो अवैध रूप से बिकने वाले पटाखे बरामद किए. पटाखा व्यापारियों पर मामला दर्ज कर जेल का रास्ता दिखाया.

नॉर्थ दिल्ली के सदर बाजार इलाके में सदर बाजार थाना पुलिस ने छापेमारी कर दो दुकानदारों को गिरफ्तार किया. जिनके पास से करीब 806 किलो अवैध रूप से प्रतिबंध पटाखे बरामद किए गए. उतरी जिले के डीसीपी मनोज कुमार मीणा ने बताया कि सदर बाजार इलाके में पेट्रोलिंग के दौरान सूचना मिली कि एक आरोपी व्यक्ति एक अज्ञात व्यक्ति से पटाखों का स्टॉक लाता था, जो उसे दिल्ली के नांगलोई इलाके में मिलता था और फिर आरोपी उसे पर्याप्त लाभ कमाने के लिए बेच देता था. आरोपी ने किराये पर एक गोदाम ले रखा था और वह खिलौने बेचने की आड़ में अवैध पटाखों का स्टॉक रखता था. स्थिति के अनुसार वह उसे जरूरतमंद व्यक्तियों को बेचता था. वह एक उभरता हुआ अपराधी है जो आसानी से पैसा कमाने के लिए प्रतिबंधित पटाखों की आपूर्ति के लिए इस तरह के अवैध व्यापार में लिप्त था. जिसे सदर बाजार थानां पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ये भी पढ़ें: Delhi Demolition Drive: नेब सराय में चला फॉरेस्ट विभाग का पीला पंचा, तोड़े गए दर्जनों फ्लैट

आपको बता दें कि दीपावली का त्योहार अब नजदीक है. वैसे ही दिल्ली पुलिस अब अवैध रूप से बिकने वाले प्रतिबंधित पटाखा व्यापारियों पर नजर बनाए हुए हैं. दिल्ली पुलिस की तरफ से ऑपरेशन विधात चलाया गया है. जिसके तहत दिल्ली पुलिस मार्केट वाले एरिया में पेट्रोलिंग कर रही है. वहीं क्रैकर्स बेचने वालों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं. ऐसे में अगर कोई क्रैकर्स बेचता हुआ पाया जाता है तो उसके ऊपर तुरंत कानूनी कार्रवाई करने से भी पुलिस नहीं चूक रही है. फिलहाल सदर बाजार थाना पुलिस ने अब तक 2 व्यपारियों से करीब 806 किलो पटाखे बरामद कर व्यपारियों पर मामला दर्ज कर दिया गया है.

फिलहाल दिल्ली पुलिस ने पटाखा व्यापारियों पर कड़ा सिंकजा कसने के लिए पुलिस पेट्रोलिंग के साथ एक्स्ट्रा फोर्सज का भी इंतजाम किया है. जो हर वक्त भीड़ भाड़ वाले इलाकों में दुकानदारों पर नजर बनाए रखेंगे, जिससे कि जो पटाखा बैन है उसे पटाखे को मार्केट में ना बचा जाए.

Input: Sanjay Kumar Verma