नई दिल्ली: दिल्ली में आए दिन कहीं न कहीं आग लगने की घटना सामने आती रहती है. अब दिल्ली के जामिया नगर इलाके में इलेक्ट्रिक मोटर पार्किंग में बुधवार को अचानक भीषण आग लगने से अफरा-तफरी मच गई.  मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, जिस पार्किंग में आग लगी है, वहां पर ई-रिक्शा चार्ज किया जाते हैं. आग सुबह पांच बजे के करीब लगी थी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: दिल्ली जहांगीरपुरी इलाके में फिर हुई पत्थरबाजी, 2 लोगों को किया गिरफ्तार


सूचना पर आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका. हादसे में करीब 100 वाहन चलकर राख हो गए. हालांकि आग के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. 



दिल्ली अग्निशमन सेवा के अनुसार आग लगने की इस घटना में कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए हैं. हादसे में 10 कारें, 1 बाइक, 2 स्कूटी, 30 नए ई-रिक्शा और 50 पुराने ई-रिक्शा जलकर राख हो गए. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. 


इससे पहले मंगलवार रात नॉर्थ ब्लॉक स्थित गृह मंत्रालय में आग लग गई थी. आग से 2 कमरे में रखा सामान जलकर खाक हो गया. दमकल विभाग की 7 गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया था. इससे पहले दिन में सुप्रीम कोर्ट परिसर स्थित एक बैंक में आग लग गई थी.


WATCH LIVE TV