Kanjhawala Case में मृतका के परिवार से मिलेंगे मनीष सिसोदिया, DC से भी मिलें AAP नेता
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1512747

Kanjhawala Case में मृतका के परिवार से मिलेंगे मनीष सिसोदिया, DC से भी मिलें AAP नेता

आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल कंझावला कांड को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मिला. इस प्रतिनिधिमंडल में आप विधायक सौरभ भारद्वाज,आतिशी और कुलदीप कुमार शामिल थे.

Kanjhawala Case में मृतका के परिवार से मिलेंगे मनीष सिसोदिया, DC से भी मिलें AAP नेता

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी का प्रतिनिधिमंडल कंझावला कांड को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मिला. इस प्रतिनिधिमंडल में आप विधायक सौरभ भारद्वाज,आतिशी और कुलदीप कुमार शामिल थे. इस प्रतिनिधिमंडल ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से मिलकर दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की साथ ही 5 बिंदुओं का एक ज्ञापन भी पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा को सौंपा है.

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनोश सिसोदिया आज कंझावला कांड में पीड़िता के परिवार से मुलाकात करेंगे. वहीं आपको बता दें कि गृह मंत्रालय द्वारा कंझावला कांड पर विस्तृत रिपोर्ट मांगने के एक दिन बाद दिल्ली पुलिस आयुक्त (Delhi Police Comissioner) संजय अरोड़ा केंद्रीय गृह सचिव (Union Home Secretary) अजय भल्ला से मिलने गृह मंत्रालय पहुंचे हैं.

मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में चिकित्सा बोर्ड ने लड़की के शव का पोस्टमार्टम किया और अभी इसकी रिपोर्ट आने का इंतजार किया जा रहा है जिससे यह पता चलेगा कि महिला से दुष्कर्म किया गया था या नहीं.

ये भी पढ़ें: Kanjhawala Case: आरोपियों का कबूलनामा, शक हुआ कि गाड़ी के नीचे कुछ फंसा, लेकिन ध्यान नहीं दिया

ये भी देखें: Delhi Kanjhawala Case: CCTV Video  हुआ खुलासा,नहीं हुई कार की स्कूटी से टक्कर

 वहीं आपको बता दें कि कंझावला कांड मामले में दिल्ली पुलिस की 3 मिनट की पीसी में बिना सवालों का जवाब दिए स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा भाग खड़े हुए. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बोले स्पेशल सीपी सागर प्रीत हुड्डा ने कहा कि घटना में पुलिस के पास एक नया तथ्य सामने आया है कि एक दूसरी लड़की भी साथ में थी और ये लड़की घटना की चश्मदीद गवाह है. दिल्ली पुलिस की कोशिश है कि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा हो. बस इतना बोलकर भाग खड़े हुए स्पेशल सीपी.

.बता दें कि स्पेशल कमिश्नर शालिनी सिंह सुल्तानपुरी केस में इंटरनल इंक्वायरी करेंगी और उसकी रिपोर्ट गृह मंत्रालय को देंगी. बीती रात खुद शालिनी सिंह उस जगह पर पहुंची थी जहां बॉडी मिली थी.
- शालिनी सिंह जांच करेंगी की उस रात कितनी PCR कॉल हुई, PCR कॉल और उसमें मौजूद पुलिसकर्मियों का रिस्पॉन्स टाइम कितना था?
- शालिनी सिंह जांच करेंगी की 12-13 किलोमीटर तक लड़की को कार से घसीटा गया तो क्यों किसी दिल्ली के जवान की निगाहें उस हादसे पर नहीं पड़ीं ?
- शालिनी जानने की कोशिश करेंगी की जिस दौरान लड़की को कार से घसीटा गया उस रूट पर कितनी PCR की गाडियां मौजूद थीं, कितने जवान मौजूद थे, क्यों किसी पुलिस के जवान को ये सब नहीं दिखा ?
- शालिनी जांच से जुड़े तमाम अधिकारियों के बयान दर्ज करेंगी, कहीं कोई लापरवाही हुई है अगर हुई तो लापरवाही किसकी है इसकी भी जांच करेंगी
- बीती रात शालिनी सिंह ने देर रात जहां दुर्घटना हुई और जहां तक घसीटा गया वहां के रुट को देखा और समझा

पूरी रिपोर्ट तैयार करके गृह मंत्रालय को भेजी जाएगी, अगर किसी पुलिसकर्मी की लापरवाही सामने आई तो उस पर एक्शन होगा और अगर PCR के रिस्पॉन्स टाइम में कमियां पाईं गईं तो उसमे सुधार करने की सिफारिश की जाएगी.