Delhi: पराली गलाने के लिए केजरीवाल सरकार करेगी खेतों में फ्री बायो डी-कंपोजर का छ‍िड़काव
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2425496

Delhi: पराली गलाने के लिए केजरीवाल सरकार करेगी खेतों में फ्री बायो डी-कंपोजर का छ‍िड़काव

Delhi Bio De-composer spray: मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में सर्दियों के मौसम में होने वाले प्रदूषण की समस्या के समाधान के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है. इसी क्रम में सरकार ने धान की पराली गलाने के लिए खेतों में बायो डी-कंपोजर का फ्री में छिड़काव करने का फैसला किया है.

Delhi: पराली गलाने के लिए केजरीवाल सरकार करेगी खेतों में फ्री बायो डी-कंपोजर का छ‍िड़काव

Delhi Bio De-composer spray: दिल्ली की केजरीवाल सरकार इस साल भी धान की पराली गलाने के लिए खेतों में बायो डी-कंपोजर का निशुल्क छिड़काव करेगी. इसके छिड़काव से किसानों को पराली नहीं जलानी पड़ेगी, जिससे वायु प्रदूषण भी नहीं होगा और खेतों की उपजाऊ क्षमता भी बढ़ेगी. इस विषय में मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को कृषि विभाग और पूसा कृषि अनुसंधान संस्थान के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के बाद गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली के खेतों में पैदा किए जा रहे बासमती और गैर बासमती धान के सभी खेतों में सरकार मुफ्त में बायो डी-कंपोजर का छिड़काव करेगाी. इसके छिड़काव के लिए अभी तक 841 किसानों ने फॉर्म भर दिया है. सरकार ने इस साल 5 हजार एकड़ से ज्यादा खेतों में बायो डी-कंपोजर का छिड़काव करने का लक्ष्य रखा है. 

ये भी पढ़ें- Haryana News: इस हाईवे पर GPS करेगा गाड़ी को ट्रैक, इन लोगों को 20 किमी का नहीं देना होगा टोल

मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली में सर्दियों के मौसम में होने वाले प्रदूषण की समस्या के समाधान के लिए सरकार लगातार अलग-अलग विभागों के साथ बैठक कर अपना विंटर एक्शन प्लान बनाने की तरफ बढ़ रही है. सभी विभागों को विंटर एक्शन प्लान को लेकर 21 फोकस बिंदुओं पर अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी गई है. जिसके तहत पर्यावरण विभाग विंटर एक्शन प्लान की संयुक्त कार्य योजना तैयार कर रहा है. इस साल के 21 फोकस बिंदुओं में शामिल पराली जलाना भी सर्दियों के मौसम में प्रदूषण की समस्या को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाता है. ऐसे में इस समस्या पर समय रहते उचित कदम उठाए जा सकें, इसलिए हमारी सरकार ने पिछले साल की तरह इस बार भी पराली गलाने के लिए खेतों में बायो डी-कंपोजर का निशुल्क छिड़काव करने के लिए तैयारी शुरू कर दी है.

मंत्री गोपाल राय ने कहा कि सरकार द्वारा इस साल पराली गलाने के लिए 5,000 एकड़ से ज्यादा खेतों में निशुल्क बायो डी-कंपोजर का छिड़काव कराया जाएगा. अभी किसानों से फॉर्म भरवाया जा रहा है. अगर जरूरत हुई तो और भी खेतों में इसका छिड़काव कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि पूसा संस्थान बायो डी-कंपोजर दिल्ली सरकार को मुहैया करा रही है.

गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली के अंदर कुछ हिस्सों में ही धान की खेती की जाती है. दिल्ली में पराली से प्रदूषण न हो, इसके लिए सरकार ने पिछले साल बायो डी-कंपोजर का निशुल्क छिड़काव कराया था. इसका बहुत ही सकारात्मक परिणाम रहा. डी-कंपोजर से खेतों में पराली गल गई और खेतों की उपजाऊ क्षमता में भी बढ़ोतरी देखी गई.  किसानों के सामने एक समस्या यह भी रहती है कि धान की फसल की कटाई और गेहूं की बुवाई के बीच में समय अंतराल कम होता है. इसलिए सरकार समय रहते अभी से इसके छिड़काव की तैयारियों में जुट गई है, ताकि सारी कवायद में देरी भी न हो और किसानों को बेहतर परिणाम भी मिल सकें.

गोपाल राय ने बताया कि बायो डी-कंपोजर के छिड़काव को लेकर कृषि विभाग को किसानों को जल्द फॉर्म भरने के निर्देश दिए है. इस फार्म में किसान की डिटेल, कितने एकड़ खेत में छिड़काव करवाना चाहते हैं और फसल काटने का समय आदि का रिकॉर्ड शामिल किया जा रहा है. किसान छिड़काव की तारीख भी फार्म में दर्ज करेंगे, ताकि उसी हिसाब से उनके खेत में छिड़काव का इंतजाम किया जा सकें. अभी तक 841 किसानों ने फॉर्म भरा है. साथ ही दिल्ली के अंदर किसानों के बीच बायो डी-कंपोजर के छिड़काव को लेकर टीम द्वारा जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. बायो डी-कंपोजर का छिड़काव सितंबर के अंतिम सप्ताह से शुरू कर दिया जाएगा.

Input- Davesh Kumar

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news