Delhi Borwell Accident: दिल्ली के केशोपुर मंडी इलाके में दिल्ली जलबोर्ड के बोरवेल में एक बच्चा अचानक गिर गया. बच्चे को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए एनडीआरफ समेत कई टीमें मौके पर पहुंची हैं.
Trending Photos
Delhi Keshopur Mandi Borewell Case: दिल्ली के केशोपुर मंडी इलाके में 40 फुट बोरवेल में एक बच्चा अचानक गिर गया. सूचना मिलने के बाद फायर सर्विस और दिल्ली पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है. इसके साथ ही एनडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. फिलहाल बच्चे को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए तमाम जद्दोजहद किए जा रहे हैं.
बचाव अभियान जारी
वहीं, समाचार एजेंसी ANI के हवाले से दिल्ली अग्निशमन सेवा की ओर से कहा गया है कि केशोपुर मंडी के पास दिल्ली जल बोर्ड प्लांट के अंदर 40 फुट गहरे बोरवेल में एक बच्चा गिर गया है. दिल्ली फायर सर्विस, NDRF और दिल्ली पुलिस मौके पर है और बचाव अभियान जारी है.
#WATCH केशोपुर मंडी के पास दिल्ली जल बोर्ड प्लांट के अंदर 40 फुट गहरे बोरवेल में एक बच्चा गिर गया। दिल्ली फायर सर्विस, NDRF और दिल्ली पुलिस मौके पर। बचाव अभियान जारी है: दिल्ली अग्निशमन सेवा https://t.co/gnCR4Jd08L pic.twitter.com/WoOMHXlCHh
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 10, 2024
गड्ढे के बगल में खोदा जाएगा एक और गड्ढा
वहीं, दूसरी ओर ये जानकारी सामने आ रही है कि जिस बोरवेल में बच्चा गिरा है उसके समानांतर एक और बोरवेल खोदा जाएगा. इस तरीके से बच्चे को बचाने की कोशिश की जाएगी. हालांकि जिस बोरवेल में बच्चा गिरा है, उसकी गहराई 40 फीट है. ऐसे में बच्चे को बाहर निकालने में बचाव दल को थोड़ी परेशानियों का सामना भी करना पड़ सकता है. साथ ही 40 फीट गहरे गड्ढे को खोदने में अभी वक्त लग सकता है.
7-8 घंटे का बीत चुका है वक्त
इसके पहले रेस्क्यू टीम ने बच्चे को बोरवेल से बाहर निकालने के लिए रस्सी का इस्तेमाल की थी, लेकिन इस तरीके से उनको सफलता नहीं मिली, जिसके बाद अब टीम दूसरा तरीका अपनाते हुए बोरवेल के बगल में एक दूसरा गड्ढा खोदने का योजना बना रही है. वहीं, बताया जा रहा है कि बोरवेल में बच्चे को गिरे हुए अब तक 7 से 8 घंटे तक का वक्त बीत चुका है, लेकिन अब तक बच्चे से संपर्क नहीं हो पाया है. ऐसे में अब बचाव दल की यही कोशिश है कि पहले बच्चे से संपर्क किया जाए.