Delhi News: दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र में देर रात हुई गोलीबारी, एक आरोपी गिरफ्तार
Delhi Crime: दिल्ली में गुरुवार देर रात ओखला औद्योगिक क्षेत्र में एक रोडरेज के मामले में गोलीबारी का प्रयास हुआ. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर मामले को दर्ज किया. इस दौरान पिस्टल की एक मैगजीन और चार कारतूस जब्त किए गए हैं.
Delhi News: दिल्ली में गुरुवार देर रात ओखला औद्योगिक क्षेत्र में एक रोडरेज के मामले में गोलीबारी का प्रयास हुआ. पुलिस ने सूचना मिलने के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर मामले को दर्ज किया. इस दौरान पिस्टल की एक मैगजीन और चार कारतूस जब्त किए गए हैं.
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. इसके अलावा, पुलिस ने इस मामले में क्रॉस केस भी दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार, 19 दिसंबर की रात ओखला औद्योगिक क्षेत्र थाने में गोलीबारी के प्रयास की पीसीआर कॉल मिली. कॉल करने वाले ने बताया कि एक व्यक्ति ने पिस्टल से गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन गोली नहीं चली और वह मौके से फरार हो गया.
शिकायतकर्ता का बयान
मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायतकर्ता माधो सिंह मावी के भाई तेज सिंह से जानकारी प्राप्त की. तेज सिंह ने बताया कि वह अपने दोस्त मनोज राणा के साथ कार में घर लौट रहे थे, तभी टिवोली बैंक्वेट हॉल के पास उनका एक अन्य चालक शक्ति से विवाद हो गया. विवाद बढ़ने पर दोनों पक्षों ने अपने दोस्तों को बुला लिया. शक्ति ने अपने एक साथी प्रिंस से पिस्टल से गोली चलाने का आदेश दिया. तेज सिंह ने बीच-बचाव करते हुए पिस्टल छीन ली, लेकिन हाथापाई के दौरान प्रिंस पिस्टल लेकर भाग निकला.
ये भी पढ़ें: चुनाव से पहले केजरीवाल को लगा बड़ा झटका, ईडी को मिली मुकादमा चलाने की इजाजत
पुलिस को मिली जानकारी
तेज सिंह ने पुलिस को चार जिंदा कारतूसों के साथ एक मैगजीन सौंपी और बताया कि ये कारतूस आरोपी प्रिंस के हैं. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए कारतूस और मैगजीन जब्त कर ली और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस ने आरोपी शक्ति को गिरफ्तार कर लिया है और प्रिंस की गिरफ्तारी एवं पिस्तौल की बरामदगी के लिए उसे एक दिन की पुलिस हिरासत रिमांड पर रखा है। यह घटना ओखला औद्योगिक क्षेत्र में बढ़ती अपराध की प्रवृत्ति को दर्शाती है.
Input : Harikishor Saha