Govind Puri News: दिल्ली में आए दिन सड़के और गलियों के जर्जर होने के मामले सामने आते रहते हैं. जिस कारण आम जनता परेशानी का मामला भी सामने आता है. इसी कड़ी में एक और मामला कालकाजी विधानसभा क्षेत्र के गोविंदपुरी से आया है. जहां गोविंदपुरी की गली नंबर 1 के लोग जर्जर सड़क की स्थिति से परेशान हैं. बारिश के मौसम में गलियों के टूटी होने की वजह से गली में कीचड़ भर गया है. जिससे अब उन्हें मलेरिया और डेंगू (Dengue Malaria) के खतरे का डर सता रहा है. स्थानीय लोग गली की सड़क की मरम्मत के लिए कई बार अपने विधायक को शिकायत कर चुके हैं, लेकिन उनकी सुनवाई नहीं हो रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गैस लाइन के लिए 1 साल पहले खुदी गली की नहीं हुई मरम्मत 
गोविंदपुरी गली नंबर 1 के निवासी अपनी गली की जर्जर स्थिति से परेशान हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि गलियों को आईजीएल की पाइप लाइन (IGL Pipeline Connection) डालने के लिए खोदा गया था. इस दौरान हमारे घरों के सीवर की पाइप लाइन को भी तोड़ दिया गया. वहीं लोगों ने कहा कि खुदाई करते समय ठेकेदारों ने उन्हें बताया था कि काम पूरा होने के बाद आप की गलियों की मरम्मत कर दी जाएगी, लेकिन 1 साल बीत जाने के बाद भी गलियों की मरम्मत नहीं की गई. साथ ही जो गैस पाइप लाइन डालते समय सीवर की लाइन को तोड़ा गया था उसे भी नहीं जोड़ा गया.


ये भी पढ़ें: Haryana News: बच्चों का भविष्य होगा उज्ज्वल, अब हरियाणा के शिक्षक ट्रेनिंग के लिए जाएंगे स्विट्ज़रलैंड


स्थानीय विधायक और निगम पार्षद से नहीं हो रही सुनवाई 
लोगों ने कहा कि अब हम अपनी जेब से सीवर की लाइन की मरम्मत करवा रहे हैं. गलियों की स्थिति इतनी जर्जर हो चुकी है कि बड़े बुजुर्ग रोज गिरकर चोटिल हो रहे हैं तो वहीं बारिश के बाद गलियों में घर से बाहर निकलना दुश्वार हो रहा है. बच्चे अगर स्कूल जाते हैं तो गलियों से निकलते समय उनके जूते और कपड़े खराब हो जाते हैं. हमने अपनी गलियों की जर्जर स्थिति की जानकारी अपने स्थानीय विधायक और निगम पार्षद को दी है, मगर कोई भी हमारी सुनवाई नहीं कर रहा. हमें नारकीय जीवन जीने पर मजबूर होना पड़ रहा है.


साथ ही स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि गलियों में सीवर की पाइप लाइन टूट जाने की वजह से सड़क पर बने गड्ढे में पानी जमा हो जा रहा है, जिससे मच्छर पैदा हो रहे हैं. अब हम लोगों को बीमारियों का डर भी सता रहा है. क्योंकि बारिश के मौसम में अगर गलियां साफ नहीं होंगी तो डेंगू, मलेरिया, डायरिया (Diarrhea) जैसी बीमारियों का खतरा बढ़ जाएगा. अब लोगों ने दिल्ली सरकार से अपील की है कि उनके गलियों की स्थिति को देंखे और जल्द से जल्द गली की मरम्मत करवाएं, जिससे की उन्हें परेशनियों से छुटकारा मिल सके. 


Input: Hari Kishor Sah