Delhi News: अवैध संबंध के शक में 'हैवान' बनकर शख्स ने कर दी पत्नी की हत्या, हुआ गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2093229

Delhi News: अवैध संबंध के शक में 'हैवान' बनकर शख्स ने कर दी पत्नी की हत्या, हुआ गिरफ्तार

Delhi News: बुराड़ी थाना इलाके के सत्य विहार में बुराड़ी थाना पुलिस को सूचना मिली कि घर के अंदर एक महिला का शव खून से लगभग पड़ा हुआ है, जिसके चेहरे पर चोट के निशान थे और किसी तेजधार हथियार से उसकी निर्मम तरीके से हत्या की गई है.

Delhi News: अवैध संबंध के शक में 'हैवान' बनकर शख्स ने कर दी पत्नी की हत्या, हुआ गिरफ्तार

Burari News: बुराड़ी इलाके में हुए ब्लाइंड कविता हत्याकांड की गुत्थी को सुलझाते हुए आरोपी पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने में इस्तेमाल किये औजार को भी पुलिस ने बरामद किया है. पति को शक था कि पत्नी का किसी के साथ अवैध संबंध है, जिसके बाद शक के आधार पर शख्स ने पत्नी की हत्या कर दी.

बुराड़ी में पति बना 'हैवान'
बुराड़ी थाना इलाके के सत्य विहार में बुराड़ी थाना पुलिस को सूचना मिली कि घर के अंदर एक महिला का शव खून से लगभग पड़ा हुआ है, जिसके चेहरे पर चोट के निशान थे और किसी तेजधार हथियार से उसकी निर्मम तरीके से हत्या की गई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और इस पूरे मामले की जांच गंभीरता से शुरू की गई. इस मामले में उत्तरी जिले डीसीपी मनोज कुमार मीणा द्वारा स्पेशल स्टाफ और लोकल पुलिस संयुक्त एक टीम का गठन किया गया, जिसमें कई दिल्ली पुलिस के आला अधिकारी सम्मिलित किए गए. कविता हत्याकांड को सुलझाने के लिए पुलिस ने अलग-अलग पहलुओं से जांच शुरू की. टेक्निकल सर्विलांस का सहारा लिया और मात्र कुछ ही घंटे में इस मामले को सुलझाते हुए आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया.

पत्नी की कर दी हत्या
पुलिस ने आरोपी पति कुंदन को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो आरोपी पति कुंदन ने पुलिस को बता कि उसने ही अपनी पत्नी की हत्या की है. पति प्लंबर का काम करता है. आरोपी कुंदन का कहना था कि उनके घर में आपसी गृह कलेश रहता था, जिसकी वजह से वो बहुत परेशान रहता था. वहीं आरोपी पति कुंदन ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए कहा कि उसके किसी अन्य व्यक्ति के साथ अवैध संबंध भी थे. जिसके चलते उनके घर में अक्सर लड़ाई-झगड़े होते थे. जानकारी के मुताबिक बताया कि हत्या की वारदात को अंजाम देने से पहले पति-पत्नी के बीच आपसी झगड़ा भी हुआ और पति ने क्रोध में आकर पलंबर के काम में इस्तेमाल होने वाले औजारों के लाल बैग से एक लोहे की छेनी बाहर निकाली और अपनी पत्नी के सिर पर कई घातक वार किए, जिसमें उसकी दर्दनाक मृत्यु हो गई. आरोपी पति मौके की नजाकत देखते हुए वहां से फरार हो गया.

ये भी पढ़ें: Haryana News: हरियाणा में अब खुद से बना पाएंगे बिजली बिल, सरकार ने शुरू किया ऐप

आरोपी हुआ गिरफ्तार
फिलहाल पुलिस को जब इस बात की सूचना मिली तो पुलिस ने पूरे मामले की जांच गंभीरता से शुरू की और परिवार के सदस्यों व आस-पड़ोस में रहने वाले लोगों से पुख्ता जानकारियां जुटाई. साथ ही टेक्निकल सर्विलांस का सहारा लिया और आरोपी को दिल्ली से ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया.

INPUT- Naseem Ahmed

TAGS

Trending news