नई दिल्ली : प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली की जनता  भाजपा और आम आदमी पार्टी के झूठे और भ्रमित करने वाले प्रचार के बहकावे में आकर नगर चुनाव में वोट नहीं करेंगी. उन्होंने कहा कि निगम चुनाव में कांग्रेस पार्टी ‘‘मेरी चमकती दिल्ली’’ एमसीडी के नारे को बुलंद करते हुए भाजपा और आप रूपी प्रदूषण को दिल्ली से पूरी तरह साफ कर देगी. उन्होंने बताया कि कांग्रेस कार्यकर्ता एक वर्ष से भी अधिक समय से बूथ स्तर पर भाजपा और केजरीवाल सरकार के खिलाफ जागरूकता अभियान चला रहे हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अनिल कुमार ने कहा कि दिल्ली में व्याप्त भ्रष्टाचार के लिए 15 वर्षों से भाजपा और 8 वर्षों से आम आदमी पार्टी की सरकार पूरी तरह जिम्मेदार है. भाजपा ने 15 वर्षो में कूड़े के निस्तारण की कोई योजना नहीं बनाई, जिसके कारण लैंडफिल कूड़े के पहाड़ों में बदल गई और दिल्ली में प्रदूषण के लिए बड़ा कारक बनी. 


वहीं दिल्ली में केजरीवाल सरकार 2014 से ही दिल्ली का प्रदूषण कम करने के बड़े-बड़े दावे कर रही है, परंतु अभी तक पूरे शासनकाल में केजरीवाल सरकार ने प्रदूषण कम करने की बजाय इसे खतरनाक स्तर पर पहुंचा दिया हैं, जिसके कारण राजधानी दिल्ली प्रदूषण में विश्व में नम्बर-1 पर बरकार है.


चौधरी अनिल कुमार ने कहा कि भाजपा और आम आदमी पार्टी ने 3-3 बार सत्ता हासिल करने के बावजूद दिल्ली में विकास का कोई काम नहीं किया. किए तो सिर्फ झूठे और खोखले वादे. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष  ने कहा कि भाजपा ने भ्रष्टाचार करके निगम को कंगाल बना दिया है.


वहीं केजरीवाल सरकार ने सत्ता में आने के बाद ऐसा कोई क्षेत्र नहीं छोड़ा, जहां भ्रष्टाचार न हुआ हो. मुख्यमंत्री, उप मुख्यमंत्री, पूरे कैबिनेट मंत्री और 40 से अधिक विधायकों पर भ्रष्टाचार व अपराधिक मामले चल रहे हैं, जबकि स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन जेल में बंद हैं. उन्होंने कहा कि जहां केजरीवाल भ्रष्ट नेताओं को संरक्षण देकर हठधर्मिता की तानाशाही कर रहे हैं. वहीं भाजपा हर पांच वर्ष में अपने भ्रष्ट निगम पार्षदों को टिकट  नहीं देने की घोषणा करके दिल्लीवालों की झूठी सहानूभूति लेने का ढोंग करती है.


उन्होंने कहा, भाजपा ने 15 वर्षों के बेअंत भ्रष्ट शासन में दिल्ली को कूड़े के ढेरों और गंदगी में नंबर वन बना दिया है. वहीं आम आदमी पार्टी ने दिल्ली को प्रदूषण में नंबर -1, नशे में नंबर-1, बेरोजगारी में नंबर-1, महंगाई में नंबर-1, भ्रष्टाचार में नंबर-1, आर्थिक अस्थिरता में नंबर-1, संक्रमण में नंबर-1, विज्ञापन में नंबर-1 की राजधानी बनाकर रख दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ता केजरीवाल सरकार और भाजपा की नाकामियों का घर-घर, गली-मोहल्ले, बाजारों, हर नुक्कड़ और कौने तक प्रचार करके दिल्लीवासियों को इन दोनो पार्टियों की वास्तविकता से रूबरू कराएंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही दिल्ली को स्वच्छ, स्वस्थ्य, विकसित और मजबूत और चमकती दिल्ली, कांग्रेस वाली दिल्ली बनाएगी.