नई दिल्ली : देश की राजधानी इन दिनों चुनावी रंग में रंगी नजर आ रही है. MCD चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के बीच चल रहे आरोप-प्रत्यारोप के बीच आज ज़ी मीडिया के खास कार्यक्रम चुनावी चौराहा में आज हमारी टीम विश्वास नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड नंबर 204 पहुंची. ये वार्ड पहले 22E के नाम से जाना जाता था, लेकिन नए परिसीमन में इस वार्ड का नाम बदलकर वार्ड नंबर 204 कर दिया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें : Delhi MCD Election 2022 : कांग्रेस ने बताया, BJP और AAP ने दिल्ली को किस चीज ने बनाया नंबर 1


इस वार्ड की पार्षद बविता खन्ना है, जो बीजेपी की हैं. विश्वास नगर विधानसभा के विधायक ओम प्रकाश शर्मा हैं, जो बीजेपी के विधायक हैं. साथ ही यहां के सांसद गौतम गंभीर भी बीजेपी से हैं. यही वजह है यहां के लोग इसे ट्रिपल इंजन की सरकार कहते हैं, लेकिन इस बार एमसीडी चुनाव में जनता किन मुद्दों पर मतदान करेगी. साथ ही जनता के क्या मुद्दे हैं. क्या समस्याएं हैं, यह जानने को कोशिश की गई. 


मुख्य समस्या कूड़े की 
एमसीडी के पार्कों में कूड़ा फैला दिखा. सड़कों के किनारे भी कूड़े के ढेर लगे थे. यही वजह है कि यहां की जनता कूड़े पर संग्राम करती हुई नजर आई. लोगों का कहना है कि इस बार लोकलुभावन वादों पर नहीं, बल्कि विकास के मुद्दे पर मतदान होगा. कूड़े के निस्तारण पर मतदान होगा. जनता ने बताया यहां पर बीजेपी के सांसद विधायक व पार्षद तीनों है, लेकिन अगर इन्हें फोन करो तो वह जनता के फोन नहीं उठाते. हां, जब चुनाव होता है तो नेताजी जरूर नजर आते हैं, लेकिन इस बार जनता जाग चुकी है और अब चुनावी वादों में फंसेगी. 


ये भी पढ़ें : Delhi MCD Election: साफ-सफाई और Parking की समस्या से Munirka की जनता का हाल बेहाल


दिल्‍ली में तीन निगमों के एकीकरण के बाद पहली बार चुनाव हो रहा है. दिल्‍ली नगर निगम चुनाव में 250 वार्डों के लिए वोटिंग 4 दिसंबर को होगी. और 7 को चुनाव परिणाम आएंगे. इस बार चुनाव में 42 सीटें अनुसूचित जाति के लिए रिजर्व राखी गई हैं. इनमें 21 महिलाओं की हैं. 


दिल्ली नगर निगम चुनाव में AIMIM की एंट्री


इधर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM ने भी दिल्ली नगर निगम चुनाव में एंट्री कर ली है. एआईएमआईएम ने दिल्ली के 4 वार्डों में अपने उम्मीदवारों को उतारकर चुनावी बिगुल फूंक दिया है. ज़ी मीडिया से खास बातचीत के दौरान पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष कलीमुल हफीज ने कहा, हम पहले फेज में करीब 40 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेंगे. साथ ही एक राजनीतिक दल से हमारी गठबंधन की बात चल रही है.उम्मीद है जल्द ही हम गठबंधन का भी ऐलान कर सकते हैं.


AIMIM के प्रदेश अध्यक्ष कलीमुल हफीज ने ने कहा, बीजेपी और आम आदमी पार्टी ने मिलकर दिल्ली की जनता को गुमराह किया है दलितों और अल्पसंख्यकों के साथ सौतेला व्यवहार किया है. इसलिए इस बार दिल्ली की जनता इन्हें सबक सिखाएगी. 


एआईएमआईएम ने जिन चार उम्मीदवारों को चुनाव मैदान में उतारा है, उनमें सितारा मोहम्मद फखरुद्दीन 245 बृजपुरी से, सरताज अली सैफी 246 (श्रीराम कॉलोनी), सरवारी बेगम मोहम्मद एहतेशाम अनवर 243 (मुस्तफाबाद) और मोहम्मद आरिफ सैफी 188 (अबुल फ़ज़ल एन्क्लेव) से चुनाव लड़ेंगे.