Delhi News: दिल्ली के 8 बाजारों में इलेक्ट्रिक मशीनों से होगी सफाई, पायलट प्रोजेक्ट की हुई शुरुआत
Delhi MCD News: दिल्ली नगर निगम के लिए दिल्ली के बाजारों की सफाई एक बहुत बड़ी चुनौती है. इसी के तहत आज एक पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है. आठ बाजारों की सफाई के लिए आठ मशीनों को भेजा गया.
Delhi MCD News: मेयर डॉ. शैली ओबेरॉय और डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने आज बाजारों की साफ-सफाई के लिए आठ बैटरी चालित कूड़ा साफ करने वाली मशीनों को हरी झंडी दिखाकर एमसीडी मुख्यालय से रवाना किया. इन सभी मशीनों का उपयोग पायलट प्रोजेक्ट के तहत पहले दिल्ली की आठ प्रमुख मार्केट में किया जाएगा.
इस अवसर पर मेयर डॉ. शेली ओबरॉय ने कहा कि दिल्ली नगर निगम के लिए दिल्ली के बाजारों की सफाई एक बहुत बड़ी चुनौती है. इसी के तहत आज एक पायलट प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है. हम आठ बाजारों की सफाई के लिए आठ मशीनों को उतारने जा रहे हैं. इन मशीनों से न ही धूल मिट्टी उड़ेगी व न ही ध्वनि प्रदूषण होगा. सीएम अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हम इन इको-फ्रेंडली मशीनों को बाजारों में सफाई के लिए उतारने वाले हैं. इनकी सबसे अच्छी बात ये है कि ये मशीनें बैटरी ऑपरेटेड व इलेक्ट्रोनिकल सक्शन मशीन हैं. ये मशीन 240 लीटर की क्षमता से कूड़ा उठाएगी. इसमें 8 से 10 घंटे का बैटरी बैकअप रहेगा और इसकी 200 एएच की मजबूत बैटरी क्षमता है.
ये भी पढ़ें: Farmer Protest: इंटरनेट बंद होने से व्यापारियों और लोगों को हो रहा नुकसान- AAP
मेयर ने कहा कि क्योंकि हमारा ये मानना है कि निगम की सबसे बड़ी जिम्मेदारी साफ सफाई है और ऐसे भीड़भाड़ वाले इलाकों में जहां ज्यादा चहल-पहल होती है, वहां मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन का आना-जाना मुश्किल होता है. यहां ये मशीन प्रतिदिन दो बार कूड़ा उठाने में सक्षम होगी. अगर पायलट प्रोजेक्ट सफल रहा तो पूरी दिल्ली के बाजारों को इलेक्ट्रिक मशीनों के जरिये साफ किया जाएगा. यह मशीनें दिन में दो बार संचालित होंगी. एक बार चार्ज करके 8 से 10 घंटे तक साफ सफाई की जा सकती है. ये मशीनें करोल बाग, चांदनी चौक जैसे भीड़भाड़ वाले बाजारों में अत्यधिक प्रभावी हैं.
डिप्टी मेयर आले मोहम्मद इकबाल ने कहा कि हमने ये मशीनें निगम को सौंप दी हैं. दिल्ली के प्रमुख वाणिज्यिक केंद्रों जैसे करोल बाग, लाजपत नगर आदि में इनसे सफाई की जाएगी. हमें उम्मीद है कि ये मशीनें भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में अच्छे से काम करेंगी. पायलट प्रोजेक्ट के सफल होने पर इसको दिल्ली के सभी 250 वार्डों में लागू करेंगे. इन मशीनों को दिल्ली नगर निगम द्वारा 3 साल की अवधि के लिए किराये पर लिया गया है.
इलेक्ट्रिक मशीनों से बाजारों की सफाई का पायलट प्रोजेक्ट साउथ एक्सटेंशन मार्केट, लाजपत नगर सेंट्रल मार्केट, अजमल खान मार्केट, रोहिणी में डीसी चौक मार्केट, कमला नगर मार्केट, द्वारका में सेक्टर 10 मार्केट, आईपी एक्सटेंशन में बाल्को मार्केट और वसंत विहार की बसंत लोक मार्केट में चलाया.