Delhi MCD: नगर निगम के शिक्षक भी ट्रेनिंग के लिए जाएंगे बाहर, मेयर ने दी जानकारी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1756429

Delhi MCD: नगर निगम के शिक्षक भी ट्रेनिंग के लिए जाएंगे बाहर, मेयर ने दी जानकारी

Delhi Mcd Teachers Training: आज दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा है कि दिल्ली सरकार की पहली प्राथमिकता शिक्षा रही है और इसका बदलाव दिल्ली के बच्चों में भी देखने को मिल रहा है. एजुकेशन में बदलाव आने के बाद से उनकी पर्सनालिटी में भी बदलाव देखने को मिल रहा है.

Delhi MCD: नगर निगम के शिक्षक भी ट्रेनिंग के लिए जाएंगे बाहर, मेयर ने दी जानकारी

Delhi Mcd Teachers Training: दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा है कि हमारे सरकार की पहली प्राथमिकता शिक्षा है, जबकि बाकी के प्रदेशों की नहीं है. इसके साथ आज दिल्ली नगर निगम मेयर डॉ शैली ओबेरॉय ने घोषणा की है कि दिल्ली सरकार की तर्ज पर अब दिल्ली नगर निगम के स्कूलों के शिक्षकों को भी ट्रेनिंग के लिए बाहर भेजा जाएगा. 

शिक्षा में आया है सुधार
आज दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने कहा है कि दिल्ली सरकार की पहली प्राथमिकता शिक्षा रही है और इसका बदलाव दिल्ली के बच्चों में भी देखने को मिल रहा है. एजुकेशन में बदलाव आने के बाद से उनकी पर्सनालिटी में भी बदलाव देखने को मिल रहा है. इसके साथ ही आतिशी ने कहा कि इसके पीछे सबसे बड़ी वजह है कि स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर की. स्कूलों के इंफ्रास्ट्रक्चर तो बेहतर किया ही गया साथ ही शिक्षकों को भी ट्रेनिंग के लिए विदेश भेजकर उनमें काफी बदलाव लाने का काम दिल्ली सरकार ने किया है. 

ये भी पढ़ें: ICC World Cup Schedule 2023: वनडे वर्ल्ड कप शेड्यूल जारी, नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल मुकाबला

 

बच्चों को मिले बेहतर शिक्षा
यही वजह है कि दिल्ली में टीचर आज बच्चों को बेहतर शिक्षा दे रहे हैं उनकी शिक्षा प्रणाली में भी काफी बदलाव आया और शिक्षा के प्रति एक नया उत्साह शिक्षकों में देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि अब दिल्ली सरकार के शिक्षकों की तरह एमसीडी स्कूलों के शिक्षक भी ट्रेनिंग के लिए जाएंगे बेहतर ट्रेनिंग लेकर जब लौटेंगे तो वह बच्चों को और बेहतर शिक्षा दे सकेंगे और एमसीडी में पढ़ने वाले बच्चों में भी की तरफ से शिक्षा मिले यही हमारी कोशिश है.

50 शिक्षक जाएंगे पहले
इसके साथ ही दिल्ली की मेयर डॉकटर शैली ओबेरॉय ने कहा कि 29 जुलाई को दिल्ली एमसीडी के 50 शिक्षक अहमदाबाद ट्रेनिंग के लिए जाएंगे और पूरी उम्मीद है कि जब वह ट्रेनिंग पूरी करके वापस आएंगे तो वह दिल्ली में बच्चों को बेहतर शिक्षा प्रदान करेंगे दिल्ली के गरीब मजदूरों के बच्चों को भी अच्छी शिक्षा प्राप्त हो सकेगी. शैली ओबेरॉय ने कहा कि पहले 50 टीचरों का अहमदाबाद जाएगा जहां पर वह बेहतर ट्रेनिंग लेकर वापस आएंगे. हम दिल्ली सरकार की तर्ज पर अपने शिक्षकों को ट्रेनिंग के लिए भेज रहे हैं ताकि टीचरों की शिक्षा पद्धति में भी बदलाव आए और बच्चों को बेहतर शिक्षा मिल सके.

Trending news